facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

लिथियम खनन के लिए रॉयल्टी दर निर्धारित करने की योजना बना रही भारत सरकार

उम्मीद है कि सरकार 59 लाख टन के अनुमानित भंडार वाले इन लीथियम ब्लॉकों की नीलामी इस साल के अंत में करेगी।

Last Updated- June 14, 2023 | 11:14 PM IST
Hindustan Zinc keen to participate in lithium auctions: CEO Arun Mishra

केंद्र सरकार लीथियम खनन के लिए रॉयल्टी की दर तय करने की योजना बना रही है। इसके लिए खनन कंपनियों को लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर प्रचलित कीमतों की तीन प्रतिशत दर पर इसका भुगतान करना होगा। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

भारत इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली महत्वपूर्ण कच्ची सामग्री लीथियम की सुरक्षित आपूर्ति के तरीके खोज रहा है। फरवरी में जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में भारत का पहला लीथियम भंडार पाया गया था। उम्मीद है कि सरकार 59 लाख टन के अनुमानित भंडार वाले इन लीथियम ब्लॉकों की नीलामी इस साल के अंत में करेगी।

सूत्रों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज, वेदांत लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड, हिमाद्रि केमिकल्स और कोरिया की एलएक्स इंटरनैशनल जैसी कम से कम एक दर्जन भारतीय और विदेशी कंपनियां इस नीलामी में हिस्सा ले सकती हैं।

उन्होंने कहा कि इस बात के आसार हैं कि मंत्रिमंडल लीथियम खनन के लिए रॉयल्टी की दर एलएमई पर प्रचलित दरों के तीन प्रतिशत स्तर पर तय करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। खान मंत्रालय ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

सूत्रों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के स्थानीय प्रशासन को भुगतान की जानी वाली रॉयल्टी की दर देश के पहले लीथियम ब्लॉक की नीलामी की दिशा में बड़ा कदम होगी। भारत का केंद्रीय खान मंत्रालय रॉयल्टी की दरों को तय करता है, लेकिन राजस्व राज्य सरकारों या संघ शासित प्रदेशों को मिलता है।

सूत्रों ने कहा कि इससे पहले भारत ने बॉक्साइट खनन के लिए रॉयल्टी की दर तय करने के लिए बेंचमार्क एलएमई का इस्तेमाल किया है। एक सूत्र ने कहा कि हमने लीथियम खनन करने वाले अन्य देशों में रॉयल्टी दरों का अध्ययन किया है। ऑस्ट्रेलिया में भी रॉयल्टी दर एलएमई के तीन प्रतिशत स्तर पर है और यह अर्जेंटीना, बोलीविया तथा चिली में एलएमई के 4.5 प्रतिशत स्तर पर है, जिसे लीथियम का त्रिकोण कहा जाता है। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा लीथियम आपूर्ति सुरक्षित करने के लिए जोर दिए जाने के बीच भारत की लीथियम भंडार की नीलामी योजना सामने आ रही है, जो सातवां सबसे बड़ा भंडार होने का अनुमान है।

First Published - June 14, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट