facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

Gig workers के पास अपनी बात कहने के लिए प्लेटफॉर्म तक नहीं: रिपोर्ट

ई-कॉमर्स क्षेत्र के 12 प्रमुख प्लेटफॉर्मों ने अभी तक मजदूरों के किसी संगठन को मान्यता नहीं दी है।

Last Updated- October 30, 2023 | 10:02 PM IST
Delivery workers need to organize themselves

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों से जुड़े गिग वर्कर्स (Gig workers) को अपनी चिंता को लेकर आवाज उठाने के लिए संतोषजनक मंच का इंतजार है।

ई-कॉमर्स क्षेत्र के 12 प्रमुख प्लेटफॉर्मों ने अभी तक मजदूरों के किसी संगठन को मान्यता नहीं दी है। फेयरवर्क इंडिया (Fairwork India) ने सोमवार को जारी ताजा परियोजना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ देश भर में प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले श्रमिकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यह निराशाजनक है कि पिछले 4 साल से किसी भी प्लेटफॉर्म ने श्रमिकों के सामूहिक निकाय सा संगठन को मान्यता देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।’

फेयरवर्क इंडिया ने ऑक्सफर्ड इंटरनेट इंस्टीट्यूट और डब्ल्यूजेडबी बर्लिन सोशल साइंस सेंटर के साथ मिलकर इस परियोजना पर काम किया, जिसमें 963 ग्राहकों का सर्वे और 12 प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों की गतिविधियों का अध्ययन किया गया।

इन प्लेटफॉर्मों में एमेजॉन फ्लेक्स, बिगबॉस्केट, ब्लूस्मार्ट, डंजो, फ्लिपकार्ट, ओला, पोर्टर, स्विगी, उबर, अर्बन कंपनी, जेप्टो और जोमैटो शामिल हैं।

सर्वेक्षण में 12 प्रमुख शहरों में उपभोक्ताओं के बीच प्लेटफ़ॉर्म श्रमिकों की कामकाजी स्थितियों के बारे में जागरूकता और उनकी धारणा का आकलन किया गया।

सर्वे में 5 सिद्धांतों का उपयोग किया गया है, जो डिजिटल श्रम प्लेटफार्मों को ‘निष्पक्ष काम’ की पेशकश के लिए अहम हैं। इन मानदंडों में उचित वेतन, कामकाज की उचित स्थितियां, उचित अनुबंध, निष्पक्ष प्रबंधन और उचित प्रतिनिधित्व शामिल है।

उचित प्रतिनिधित्व के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेटफॉर्मों को दस्तावेजी प्रक्रिया मुहैया कराई जानी चाहिए, जिसके माध्यम से श्रमिकों की आवाज उठ सके, चाहे उनके रोजगार का वर्गीकरण कुछ भी क्यों न हो। श्रमिकों को सामूहिक संगठनों में संगठित होने का अधिकार होना चाहिए।

रिपोर्ट में राजस्थान के प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स ऐक्ट, 2023 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा देने के हिसाब से यह अहम पड़ाव है।

First Published - October 30, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट