facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Flipkart को वॉलमार्ट और एक अन्य निवेशक से मिला 5,000 करोड़ रुपये का निवेश

Flipkart ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे वॉलमार्ट से धन मिला है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कुल कितनी रकम जुटाने जा रही है।

Last Updated- December 21, 2023 | 10:37 PM IST

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को अपनी मूल कंपनी वॉलमार्ट और एक अन्य निवेशक से कुल 60 करोड़ डॉलर (करीब 5 हजार करोड़ रुपये) का नया निवेश मिला है। सूत्रों के मुताबिक, यह इस बात का संकेत है कि नकदी के सख्त हालात और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच धीमी गति से बड़े सौदों की वापसी हो रही है।

साल 2021 के बाद बेंगलूरु की इस कंपनी ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर फंड जुटाए हैं। साल 2021 में कंपनी ने सॉफ्टबैंक और अमेरिकी खुदरा दिग्गज वॉलमार्ट से 3.6 अरब डॉलर का फंड जुटाया था और तब इसका मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर आंका गया था।

सूत्रों के अनुसार, ताजा फंडिंग से कंपनी का मूल्यांकन पिछले 33 अरब डॉलर से बढ़ सकता है और नया मूल्यांकन 40 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। दिसंबर 2022 में जब फिनटेक फर्म फोनपे इस समूह से अलग हुई थी, तब फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन 33 अरब डॉलर तक समायोजित किया गया था। इस उद्योग के सूत्रों का कहना है कि फ्लिपकार्ट अभी कई और निवेशकों से बातचीत कर रही है और कुल 1 अरब डॉलर का फंड जुटाना चाहती है।

मामले से जुड़े एक जानकार ने बताया, ‘फ्लिपकार्ट को उसकी मूल कंपनी वॉलमार्ट से 59.87 करोड़ डॉलर का निवेश मिला है। कंपनी इस पूंजी को अपने बुनियादी ढांचा विकास और विक्रेता सहयोग तंत्र के साथ ही आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और जेनरेटिव एआई जैसे आधुनिकतम प्रौद्योगिकी में लगाना चाहती है।’

फ्लिपकार्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे वॉलमार्ट से धन मिला है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कुल कितनी रकम जुटाने जा रही है।

इस फंड के सहयोग से फ्लिपकार्ट को एमेजॉन, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियोमार्ट और टाटा डिजिटल जैसे प्रतिस्पर्धियों से निपटने में मदद मिलेगी। कंपनी की रणनीति तैयार करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि इससे कंपनी को देश में खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों तथा ग्रामीण भारत में 20 करोड़ नए ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।

कारोबारी सूचना मंच टॉफलर के मुताबिक, वर्ष 2022-23 में फ्लिपकार्ट इंडिया का शुद्ध घाटा 45 फीसदी बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जबकि इसके पिछले वर्ष में यह 3,371.2 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - December 21, 2023 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट