facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

केरल में 50,000 संक्रमित मिलने से भय

Last Updated- April 28, 2023 | 9:55 AM IST

केरल में इस महीने अब तक 50,000 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य की औसत संक्रमण दर 26 फीसदी हो गई है। 14 में से 11 जिलों में संक्रमण दर 21 फीसदी से अधिक है। बुधवार को मिले कुल कोरोना संक्रमितों में केरल का योगदान 39 फीसदी हो गया है जिससे राज्य फिर से कोरोना का नया केंद्र बन गया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मत भिन्न हैं। कुछ इसे एक कुशल स्वास्थ्य प्रणाली की सफलता के रूप में बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि राज्य में अधिक ऐंटीजन परीक्षणों के कारण मामलों की संख्या बहुत अधिक है।

प्रदेश में कोरोना का खतरा बुजुर्गों को सर्वाधिक है। इस महीने की शुरुआत में उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के कारण होने वाली मौतों में 85 फीसदी लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। यह केरल के लिए चिंताजनक है। राज्य में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की 16.5 फीसदी आबादी है। यह किसी भी भारतीय राज्य में सबसे अधिक अनुपात है। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 1 से 22 अप्रैल के बीच 47,024 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दिल्ली (22,528) और महाराष्ट्र (17,238) से दोगुने से भी अधिक हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक मृत्यु दर अधिक नहीं होती है तब तक घबराने की कोई बात नहीं है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मंजेरी में कम्युनिटी मेडिसन के एसोसिएट प्रोफेसर अनीश टीएस ने कहा, ‘पूरे कोविड के दौरान केरल में ही करीब 40 से 60 फीसदी मामले दर्ज मिले थे। लेकिन, अन्य राज्यों की तरह यहां बेहिसाब वृद्धि नहीं हुई। अपनी सतत निगरानी के कारण ही हम कम गंभीर मामलों का पता भी लगा रहे हैं। केरल में किसी व्यक्ति के परीक्षण और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बहुत अधिक है। स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती के कारण मामलों का पता चलता है और कोविड से होने वाली मौतों के अलावा कुछ और देखने की जरूरत नहीं है।’

देश में बुधवार को 9,355 नए मामले सामने आए जबकि 12,932 मरीज स्वस्थ हुए। साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 फीसदी की तुलना में दैनिक संक्रमण दर 4.08 फीसदी पर स्थिर है। वहीं दूसरी ओर देश में कुल 57,410 सक्रिय मामले हैं, जिसमें केरल में 24 फीसदी यानी 13,773 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमित हैं।

केरल के वायनाड, एर्णाकुलम और इडुक्की में संक्रमण दर क्रमशः 33 फीसदी, 32 फीसदी और 30 फीसदी है। कन्नूर, कोट्टयम, पतनमतिट्टा, कोल्लम, त्रिशूर, कासरगोड, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम जिलों में संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक है।

First Published - April 28, 2023 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट