facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

केरल में 50,000 संक्रमित मिलने से भय

Last Updated- April 28, 2023 | 9:55 AM IST

केरल में इस महीने अब तक 50,000 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य की औसत संक्रमण दर 26 फीसदी हो गई है। 14 में से 11 जिलों में संक्रमण दर 21 फीसदी से अधिक है। बुधवार को मिले कुल कोरोना संक्रमितों में केरल का योगदान 39 फीसदी हो गया है जिससे राज्य फिर से कोरोना का नया केंद्र बन गया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मत भिन्न हैं। कुछ इसे एक कुशल स्वास्थ्य प्रणाली की सफलता के रूप में बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि राज्य में अधिक ऐंटीजन परीक्षणों के कारण मामलों की संख्या बहुत अधिक है।

प्रदेश में कोरोना का खतरा बुजुर्गों को सर्वाधिक है। इस महीने की शुरुआत में उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के कारण होने वाली मौतों में 85 फीसदी लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। यह केरल के लिए चिंताजनक है। राज्य में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की 16.5 फीसदी आबादी है। यह किसी भी भारतीय राज्य में सबसे अधिक अनुपात है। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 1 से 22 अप्रैल के बीच 47,024 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दिल्ली (22,528) और महाराष्ट्र (17,238) से दोगुने से भी अधिक हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक मृत्यु दर अधिक नहीं होती है तब तक घबराने की कोई बात नहीं है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मंजेरी में कम्युनिटी मेडिसन के एसोसिएट प्रोफेसर अनीश टीएस ने कहा, ‘पूरे कोविड के दौरान केरल में ही करीब 40 से 60 फीसदी मामले दर्ज मिले थे। लेकिन, अन्य राज्यों की तरह यहां बेहिसाब वृद्धि नहीं हुई। अपनी सतत निगरानी के कारण ही हम कम गंभीर मामलों का पता भी लगा रहे हैं। केरल में किसी व्यक्ति के परीक्षण और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बहुत अधिक है। स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती के कारण मामलों का पता चलता है और कोविड से होने वाली मौतों के अलावा कुछ और देखने की जरूरत नहीं है।’

देश में बुधवार को 9,355 नए मामले सामने आए जबकि 12,932 मरीज स्वस्थ हुए। साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 फीसदी की तुलना में दैनिक संक्रमण दर 4.08 फीसदी पर स्थिर है। वहीं दूसरी ओर देश में कुल 57,410 सक्रिय मामले हैं, जिसमें केरल में 24 फीसदी यानी 13,773 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमित हैं।

केरल के वायनाड, एर्णाकुलम और इडुक्की में संक्रमण दर क्रमशः 33 फीसदी, 32 फीसदी और 30 फीसदी है। कन्नूर, कोट्टयम, पतनमतिट्टा, कोल्लम, त्रिशूर, कासरगोड, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम जिलों में संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक है।

First Published - April 28, 2023 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट