facebookmetapixel
Urban Company IPO की बाजार में धाकड़ लिस्टिंग, हर लॉट पर दिया ₹8410 का मुनाफा; ₹161 पर लिस्ट हुए शेयरAdani Ports अगले दो साल में करेगा ₹30,000 करोड़ का निवेशGold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद कीमतों में गिरावट, सोना ₹1,10,000 के नीचे; चांदी भी हुई सस्तीगैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशीनायरा एनर्जी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को आपूर्ति बढ़ाईMission Sudarshan Chakra: दुश्मन के हमले होंगे बेअसर, भारत तैयार कर रहा 2035 तक ‘सुपर सिक्योरिटी कवच’!अभी 252 GW, लेकिन 2047 तक 7 गुना ज्यादा क्लीन एनर्जी बनाएगा भारतSC की सख्त फटकार: जजों को बुनियादी सुविधा नहीं दे सकते तो खत्म कर दो सभी ट्रिब्यूनलApollo Tyres बनी भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरभारत में OTT यूजर्स 60 करोड़ के करीब, CTV दर्शक संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

DCB Bank Q4 Results: डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ 9% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी

सालाना प्रदर्शन की बात करें तो शुद्ध लाभ 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 466 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- April 24, 2024 | 10:08 PM IST
DCB Bank begins search for successor to CEO Natarajan

DCB Bank Q4 Results: निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 156 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी और प्रावधान में नरमी से लाभ को सहारा मिला।

क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 23 फीसदी बढ़ा जो दिसंबर तिमाही में 127 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शेयर बीएसई पर 10.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 136.45 रुपये पर बंद हुआ।

सालाना प्रदर्शन की बात करें तो शुद्ध लाभ 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 466 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 के आखिर में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.59 फीसदी रहा जबकि टियर-1 14.53 फीसदी।

बैंक ने बीएसई को बताया कि निदेशक मंडल ने बुधवार को 500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जो इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के जरिये जुटाए जाएंगे, लेकिन यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय चार फीसदी बढ़कर 508 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो पिछले साल की समान अवधि में 486 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज आय सात फीसदी बढ़ी।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन सिकुड़कर 3.62 फीसदी रह गयाजो पिछले साल की समान अवधि में 4.18 फीसदी रहा था। बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 25 में शुद्ध ब्याज मार्जिन करीब 3.65 फीसदी रहने का अनुमान है।

First Published - April 24, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट