Bajaj Finance Q2 Results: बजाज फाइनैंस लिमिटेड (Bajaj Finance Results) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सितंबर 2023 में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में खासी बढ़ोतरी से लाभ को सहारा मिला।
कंपनी की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,845 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की सान अवधि में 7,002 करोड़ रुपये रही थी।
सितंबर तिमाही में उसके फंड की लागत 7.67 फीसदी रही, जो इससे पिछली तिमाही के मुकाबले छह आधार अंक ज्यादा है। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में 14 आधार अंक नरम रहा।
बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) शुद्ध ब्याज मार्जिन में और 30 आधार अंकों की नरमी देख सकती है क्योंकि फंड की लागत बढ़ रही है। कंपनी के अधिकारियों ने विश्लेषकों से बातचीत में ये बातें कही।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.73 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 8,091 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सितंबर तिमाही में 23.19 फीसदी रहा। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां सितंबर तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.18 लाख करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 24 में एयूएम में 29 से 31 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। कंपनी का सकल एनपीए सितंबर तिमाही में घटकर 0.91 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 1.17 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए घटकर 0.31 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 0.44 फीसदी रहा था।