facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Bajaj Finance Q2 Results: बजाज फाइनैंस का कंसोलिडेटेड लाभ 28 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही में बजाज फाइनैंस के फंड की लागत 7.67 फीसदी रही, जो इससे पिछली तिमाही के मुकाबले छह आधार अंक ज्यादा है।

Last Updated- October 17, 2023 | 10:46 PM IST
Bajaj Finance Q4 Results: PAT up 30% YoY, dividend declared at Rs 30 per share

Bajaj Finance Q2 Results: बजाज फाइनैंस लिमिटेड (Bajaj Finance Results) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सितंबर 2023 में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में खासी बढ़ोतरी से लाभ को सहारा मिला।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,845 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की सान अवधि में 7,002 करोड़ रुपये रही थी।

सितंबर तिमाही में उसके फंड की लागत 7.67 फीसदी रही, जो इससे पिछली तिमाही के मुकाबले छह आधार अंक ज्यादा है। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में 14 आधार अंक नरम रहा।

बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) शुद्ध ब्याज मार्जिन में और 30 आधार अंकों की नरमी देख सकती है क्योंकि फंड की लागत बढ़ रही है। कंपनी के अधिकारियों ने विश्लेषकों से बातचीत में ये बातें कही।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.73 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 8,091 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सितंबर तिमाही में 23.19 फीसदी रहा। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां सितंबर तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.18 लाख करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 24 में एयूएम में 29 से 31 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। कंपनी का सकल एनपीए सितंबर तिमाही में घटकर 0.91 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 1.17 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए घटकर 0.31 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 0.44 फीसदी रहा था।

First Published - October 17, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट