अतुल्य सीनियर केयर को मॉर्गन स्टैनली इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधित एक फंड से 77 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है। मॉर्गन स्टैनली द्वारा प्रबंधित नॉर्थ हैवेन इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स से जुटाई गई इस राशि का इस्तेमाल अतुल्य अपनी विस्तार योजना पर करेगी।
वर्ष 2016 में स्थापित कंपनी 60 साल से अधिक उम्र के आश्रित बुजुर्गों के लिए रहन-सहन और घरेलू हेल्थकेयर सेवाओं में मदद प्रदान करती है। वह चेन्नई और बेंगलूरु में 400 से ज्यादा बिस्तरों का प्रबंधन करती है और कुल मिलाकर 20,000 से ज्यादा बुजुर्गों को अपनी मदद मुहैया करा चुकी है।
नई पूंजी के साथ अतुल्य ने पूरे दक्षिण भारत में अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाने और अगले दो साल में 50,000 बुजुर्गों की मदद करने की योजना बनाई है।