शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अदाणी समूह (Adani Group Mcap) की कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बढ़कर 14.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बाजार पूंजीकरण में तेजी अदाणी समूह द्वारा ऊर्जा बदलाव की दिशा में वर्ष 2030 तक 75 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना के ऐलान के बाद आई।
समूह की कुल 11 में से आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जिनमें से कुछ शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी रही। वहीं समूह की तीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
कारोबार के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए और उनमें अपर सर्किट लगाना पड़ा। सांघी इंडस्ट्रीज, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर 52 हफ्तों के अपने उच्चस्तर पर पहुंच गए।