facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

YouTube New Rules: इंफ्लुएंसर हो जाएं सावधान! फेक थंबनेल्स और क्लिकबेट वाली वीडियो हो जाएंगी डिलीट

YouTube का कहना है कि उसका मकसद दर्शकों को एक भरोसेमंद अनुभव देना है, खासकर जब वे समाचार और मौजूदा घटनाओं से जुड़े वीडियो देखते हैं।

Last Updated- December 20, 2024 | 1:12 PM IST
YouTube bans clickbait videos
Representative image

YouTube ने भारत में म‍िसगाइड या म‍िसलीड करने वाले कंटेंट के खिलाफ अपनी सख्ती बढ़ाने का ऐलान किया है। खासतौर पर उन वीडियो पर कार्रवाई होगी, जिनके टाइटल और थंबनेल तो कुछ और वादा करते हैं, लेकिन असली वीडियो का कंटेंट होता कुछ और है। इसे आमतौर पर “क्लिकबेट” कहा जाता है।

YouTube का कहना है कि उसका मकसद दर्शकों को एक भरोसेमंद अनुभव देना है, खासकर जब वे समाचार और मौजूदा घटनाओं से जुड़े वीडियो देखते हैं। अब क्रिएटर्स को सावधान रहना होगा, क्योंकि भ्रामक टाइटल और फेक थंबनेल वाले वीडियो पर YouTube कड़ी नजर रखेगा।

यूट्यूब ‘क्लिकबेट’ टाइटल पर लगाएगा ब्रेक

यूट्यूब ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि भ्रामक टाइटल और थंबनेल, जिन्हें ‘क्लिकबेट’ कहा जाता है, अब और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई वीडियो का टाइटल है “राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया!” लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, तो इसे ‘गंभीर क्लिकबेट’ माना जाएगा। इसी तरह, अगर किसी थंबनेल पर लिखा है “टॉप पॉलिटिकल न्यूज,” लेकिन वीडियो में असली खबर ही नहीं है, तो इसे भी फेक न्यूज कंटेंट माना जाएगा।

यूट्यूब का कहना है कि क्लिकबेट टाइटल और थंबनेल दर्शकों के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं। ऐसे वीडियो लोगों को गुमराह कर सकते हैं और उम्मीद से अलग कंटेंट पेश करते हैं। इससे न सिर्फ लोगों का समय बर्बाद होता है, बल्कि प्लेटफॉर्म पर लोगों का भरोसा भी कम होता है। यूट्यूब के अनुसार, यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब यह ब्रेकिंग न्यूज या ताजा घटनाओं से जुड़ी हो, क्योंकि लोग ऐसे समय में सही और सटीक जानकारी की उम्मीद करते हैं।

नियमों का उल्लंघन करने पर गायब हो जाएगी आपकी वीडियो

आने वाले समय में यूट्यूब भारत में कड़े नियम लागू करने की तैयारी में है। कंपनी ने बताया कि इन नए नियमों को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा ताकि क्रिएटर्स को नए दिशानिर्देशों के अनुसार अपने कंटेंट को तैयार करने का समय मिल सके। शुरुआत में यूट्यूब उन वीडियो को हटाने पर ध्यान देगा जो नए नियमों का उल्लंघन करते हैं, लेकिन क्रिएटर्स के चैनल पर कोई स्ट्राइक नहीं लगेगी। इसका मकसद क्रिएटर्स को शिक्षित करना और उन्हें अपने कंटेंट को नए नियमों के अनुरूप बनाने में मदद करना है।

यूट्यूब ने भारत में इस पहल की शुरुआत इसलिए की है क्योंकि इंडियन क्रिएटर्स खबरों से जुड़ी और नए-नए ईवेंट पर बड़े स्केल पर कंटेंट अपलोड करते हैं। भारत में यूट्यूब के बढ़ते यूजर बेस को देखते हुए प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दर्शकों को भ्रामक या सनसनीखेज थंबनेल और टाइटल्स से गुमराह न किया जाए।

 

First Published - December 20, 2024 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट