facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

Year in review: Nothing Ear (stick) से लेकर Sony Mocopi तक, ये हैं साल 2022 के यूनीक गैजेट्स

Last Updated- December 05, 2022 | 11:43 AM IST

साल 2022 में बाज़ार कई मॉर्डन टेक्नोलॉजी के गैजैट्स के साथ ही की यूनीक गैजेट्स भी आए, फिर चाहें वो यूके-बेस्ड स्टार्ट-अप Nothing का लिपस्टिक शेप का वायरलेस ईयरबड हो या फिर सोनी के मोशन ट्रैकिंग से लैस Bands, इन सभी यूनीक गैजेट्स ने यूजर्स के मेटावर्स एक्सपीरियंस को एक नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाया।

इन अनोखे गैजेट्स ने डिज़ाइन, फ़ीचर और यूटिलिटी में कुछ नया ट्राई किया और वो लोगों को खूब भाया भी।

लिपस्टिक शेप के ईयरबड्स से लेकर थ्री-इन-वन (Three-in-one) वायरसलेस चार्जिंग केस तक, आइए नज़र डालते हैं साल 2022 के पांच ऐसे ही Unique Gadgets पर-

Nothing Ear (stick)

यूके की कंज्यूमर टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप Nothing के ये ईयरबड्स एक ट्रांसपैरेंट डिजाइन और एक यूनीक चार्जिंग-कम-स्टोरेज केस के साथ लॉन्च हुए। इन ईयरबड्स का मुख्य आकर्षण रहा उसका डिज़ाइन, ये ईयरबड्स सिलेंड्रिकल शेप के चार्जिंग-कम-स्टोरेज केस में आते हैं। इसे खोलने का तरीका ठीक वैसा है जैसे कि ट्रेडिशनल लिपस्टिक को रोल करके खोला जाता है। डिजाइन के लिहाज़ से, ईयरबड्स और केस दोनों नए और अनोखे दिखते हैं। इसके अलावा इन ईयरबड्स में मिलता है प्रेस कंट्रोल, IP54 डस्ट और वॉटर रेसिसटेंस, और इसका ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
कीमत: 8,499 रुपये

Belkin BoostCharge

यह एक पावर बैंक है जो पोर्टेबल बैटरी पैक के रूप में भी काम करता है। खास तौर पर Magsafe कम्पैटिबल iPhone के लिए। ये MagSafe iPhone (iPhone 12 और उससे ऊपर के मॉडल्स) के पीछे मैगनेटिक रूप से अटैच होता है। 2,500mAh बिल्ट-इन बैटरी के साथ, इस पावर बैंक में चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट है। चार्जर लेवल दिखाने के लिए LED इंडिकेटर के बगल में एक पावर बटन है। ये एक ट्रेडिशनल Qi चार्जर के रूप में भी काम करता है यानी कि यह एयरपॉड्स, सैमसंग गैलेक्सी बड्स और हर उस डिवाइस को चार्ज करने के काम आता है जो कि वायरलेस चार्जिंग के लिए Qi Standards को सपोर्ट करता है।
कीमत: 4,499 रुपये

Sony Mocopi

जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता सोनी ने नवंबर में ‘मोकोपी’ वियरेबल मोशन ट्रैकर्स (wearable motion trackers) ‘Mocopi’ लॉन्च किया। ये यूजर के फुल बॉडी मोशन को 3D में कैप्चर करता है। इसके लिए बस यूजर के पास होना चाहिए एक स्मार्टफोन, और 6 सेंसर्स जो कि हाथों, पैर, पीठ और सिर पर पहने जाते हैं।

ये एक वायरलेस डिवाइस है और मोशन कैप्चर करने के लिए इसमें किसी खास सूट को पहनने की आवश्यकता नहीं है।
कीमत: Rs 19,990

Sony LinkBuds वायरलेस ईयरफोन

Sony LinkBuds यूनीक डोनट (doughnut- Shaped) के आकार के वायरलेस ईयरबड हैं। हॉलो सेंटर (Hollow center) पर इसमें एक रिंग डिज़ाइन दिया गया है, इससे फायदा ये है कि जब यूजर इस ईयरबड को पहनता है तब भी उसके ईयर कैनाल अनब्लॉक रहते हैं। दूसरे ईयरबड्स के बजाय इन ईयरबड्स में वाइड एरिया टैप फीचर है, जिससे कि यूजर कानों के सामने की ओर टैप कर सकता है।
कीमत: 19,990 रुपये

DailyObjects SURGE 3-in-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन

यह एक चार्जिंग स्टैंड है, जो तीन अलग-अलग डिवाइस – स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज कर सकता है। यह चार्जिंग स्टेशन सभी Qi-सपोर्टेड फ़ोन के लिए 18W, Qi-सपोर्टेड ईयरबड्स के लिए 5W और स्मार्च वॉच के लिए 2W तक का आउटपुट देता है। इसमें मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ मैटेलिक बॉडी है।

कीमत: 4,999 रुपये

First Published - December 5, 2022 | 11:39 AM IST

संबंधित पोस्ट