facebookmetapixel
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरा

Year in review 2022: Xiaomi से लेकर OnePlus तक, मिड रेंज में ये पांच धांसू स्मार्टफोन है वैल्यू फॉर मनी

स्मार्टफोन की मिड रेंज उन खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प हैं जो प्रीमियम परफॉर्मेंस और सुविधाओं की तलाश करते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं।

Last Updated- December 23, 2022 | 5:34 PM IST
UP: Now buying a smartphone has become easy in Uttar Pradesh, Home Credit India has introduced a special plan.

स्मार्टफोन की मिड रेंज किफायती पैकेज में प्रीमियम परफॉर्मेंस और सुविधाओं का बैलेंस प्रदान करती हैं। इस साल लॉन्च किए गए सबसे अच्छे उन पांच मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में बात करते है, जो आपकी जेब और परफॉर्मेंस दोनों के मामले में फायदेमंद हो सकते है।

बता दें कि स्मार्टफोन की मिड रेंज उन खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प हैं जो प्रीमियम परफॉर्मेंस और सुविधाओं की तलाश करते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। लोगों और खास कर युवाओं में भी इस तरह के स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है, भले ही पूरे स्मार्टफोन बाजार में कई कारणों के चलते सुस्ती देखी जा रही है। आइयें नजर डालते है 2022 के बेस्ट पांच मिड रेंज स्मार्टफोन पर।

Xiaomi Redmi K50i

MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर से लैस Xiaomi Redmi K50i 5जी परफॉर्मेंस के मामले पर सभी मोर्चों पर खरा उतरता है। यह बिना रुकावट के शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस का अनुभव प्रदान करता है। खास बात यह है कि बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी यह स्मार्टफोन गर्म नहीं होता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो, अगर बहुत ज्यादता इस्तेमाल किया जाए तो इसे दिन के अंत में 10-15 मिनट की फास्ट चार्ज की जरूरत होती है।

कीमत : इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में 25,999 रुपये से शुरू होती है।

OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus Nord 2T में MediaTek Dimensity 1300 का प्रोसेसर दिया गया है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है, जो एकल आधार पर यानी स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क दोनों को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी पावरफुल है। यह रोजाना जरूरत के कामों के लिए अच्छी तरह से काम करता है और बिना अटके बहुत सारे फीचर्स संभाल सकता है। इसके अलावा, यह 80 वाट के ‘SUPERVOOC fast-wired’ चार्जर के साथ आता है, जो इसकी पूरी तरह खत्म हो चुकी 4,500 MH की बैटरी को लगभग 40 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। यह वनप्लस मिड रेंज लाइन में सबसे अच्छे स्मार्टफोन में से एक है।

कीमत : भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत रंग तथा स्पेस के आधार पर अलग-अलग है।

Realme GT Neo 3 5G

Realme GT Neo 3 एक धांसू परफॉर्मेंस वाला 5जी स्मार्टफोन है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर से लैस यह 120Hz रिफ्रेश रेट की 6.7 इंच की फुल HD स्क्रीन के साथ आता है। यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर Realme UI 3.0 इंटरफ़ेस को बूट करता है, जो बिना किसी रुकावट के स्मार्टफोन को चलाने में मदद करता है। यह स्मार्टफोन उन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ सकता है, जो अपने स्मार्टफोन में बिलकुल भी रुकावट पसंद नहीं करते हैं। इसमें 4,500 MH की बैटरी दी गई है, जो सामान्य इस्तेमाल पर एक दिन से अधिक समय तक चलती सकती है।

कीमत: इस स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme 10 Pro Plus

रियलमी के मिड रेंज स्मार्टफोन में Realme 10 Pro Plus एक ‘वैल्यू फॉर मनी’ वाला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ‘टू-साइड कर्व्ड ऐमोलेड स्क्रीन’, 108 मेगापिक्सल की क्षमता वाला प्राइमरी कैमरा और स्लीक परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह फोन लगभग पूरे दिन बिना किसी रुकावट के काम करता है और गेमिंग तथा मल्टीमीडिया  जैसे भारी-भरकम कामों को आसानी से संभाल सकता है। कुल मिलाकर, रियल मी 10 प्रो+ एक ऑलराउंड पैकेज है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।

कीमत: इस मिड रेंज स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है।

Xiaomi 11i HyperCharge

Xiaomi 11i HyperCharge मिड रेंज सेगमेंट में एक और ऑल-राउंड पैकेज वाला स्मार्टफोन है। MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ आना वाला यह स्मार्टफोन फोन से होने वाले रोजमर्रा इस्तेमाल के लिए बेस्ट है। बहुत ज्यादा इस्तेमाल पर यह फोन थोड़ा गर्म हो जाता है, लेकिन इतना भी नहीं कि इसे हाथ में पकड़ना मुश्किल हो जाए है। फोन की बैटरी 4,500 MH की है।

 

कीमत: 28,999 रुपये।

First Published - December 23, 2022 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट