facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

X Block Feature: अब एक्स पर अन्य यूजर्स को नहीं कर पाएंगे ब्लॉक, Elon Musk ने इस खास फीचर को हटाने का ऐलान किया

Elon Musk ने एक पोस्ट में बताया कि डायरेक्ट मैसेज (DM) को ब्लॉक करना अभी भी संभव होगा, लेकिन इसे एक ‘फीचर’ के रूप में हटा दिया जाएगा।

Last Updated- August 19, 2023 | 1:38 PM IST
Elon Musk

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अब आप अन्य यूजर्स को ब्लॉक नहीं कर सकेंगे। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को एक्स से ब्लॉकिंग फीचर को हटाने का ऐलान किया। हालांकि इस फीचर को कब तक हटाया जाएगा, इस संबध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

डायरेक्ट मैसेज (DM) को ब्लॉक करना अभी भी संभव

मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि डायरेक्ट मैसेज (DM) को ब्लॉक करना अभी भी संभव होगा, लेकिन इसे एक ‘फीचर’ के रूप में हटा दिया जाएगा।

ब्लॉकिंग फीचर एक लोकप्रिय सुरक्षा उपकरण रहा है जो उपयोगकर्ताओं को एक्स पर अवांछित इंटरैक्शन से खुद को बचाने में मदद करता है। यह सुनिश्चित करता है कि ब्लॉक अकाउंट आपके पोस्ट नहीं देखेंगे और उनके पोस्ट आपके फीड में दिखाई नहीं देंगे। ब्लॉक अकाउंट आपको सीधे मैसेज भी नहीं भेज सकता है।

Also read: Jio ने Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया प्रीपेड प्लान, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

अन्य यूजर्स को ब्लॉक की जगह म्यूट कर सकेंगे

लोग अभी भी अन्य अकाउंट को म्यूट कर पाएंगे, जिसका अर्थ है कि वे उस यूजर्स की पोस्ट नहीं देख पाएंगे। लेकिन एक म्यूट किया गया अकाउंट, उस यूजर्स की पोस्ट देख सकता है, उन पर प्रतिक्रिया दे सकता है और टिप्पणी के साथ उन्हें अपने फॉलोअर्स को दोबारा पोस्ट कर सकता है। म्यूट किए गए अकाउंट अभी भी डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं।

ट्विटर का ऐड रेवेन्यू 50 फीसदी घटा

ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से मस्क ने ट्विटर द्वारा लागू की गई सुरक्षा नीतियों को वापस ले लिया है। उन्होंने कंटेंट मॉडरेटरों को भी निकाल दिया है और पिछले नियमों को तोड़ने वाले पूर्व प्रतिबंधित उपयोगकर्ताओं को बहाल कर दिया है। विज्ञापनदाताओं ने प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है, जिससे ऐड रेवेन्यू में 50 फीसदी की गिरावट आई है।

इस आलोचना के जवाब में कि परिवर्तनों ने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को कैसे प्रभावित किया है, एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिंडा याकारिनो ने कहा है कि 99 फीसदी से अधिक कंटेंट यूजर्स और विज्ञापनदाता ट्विटर पर देखते हैं जो स्वस्थ है। उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि “स्वस्थ” की परिभाषा क्या है या कंपनी उस माप की गणना कैसे करती है।

First Published - August 19, 2023 | 1:38 PM IST

संबंधित पोस्ट