facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

विंडसर ने ईवी बाजार में जरूरी उथल-पुथल मचाई: पार्थ जिंदल

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में भारत में 99,165 इलेक्ट्रिक कारें बिकी जो सालाना आधार पर 19.9 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है।

Last Updated- January 12, 2025 | 10:32 PM IST
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया Ola Electric Q1 Results: Loss of electric scooter manufacturing company increases to Rs 347 crore
प्रतीकात्मक तस्वीर

सितंबर 2024 में पेश विंडसर ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उथल-पुथल का लक्ष्य हासिल कर लिया है। बाजार के लिए यह जरूरी था। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के निदेशक पार्थ जिंदल ने रविवार को ये बातें कही।

विंडसर की मदद से जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की कुल बिक्री 2024 की आखिरी तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी की उछाल के साथ 20,580 वाहन हो गई। इस बीच, इस अवधि में उद्योग की कुल बिक्री सालाना आधार पर महज 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10.7 लाख वाहन रही।

जिंदल ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि हम चाहते थे कि एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उथल-पुथल मचाए और उसने इसे हासिल कर लिया है। यह वाहन नवोन्मेषी, भविष्योन्मुखी और टिकाऊ आवाजाही के लिए हमारी प्रतिबद्धता के मुताबिक है। इसमें ए प्लस सेगमेंट की कीमत, बी प्लस सेगमेंट का बाहरी आयाम और सी प्लस सेगमेंट का आकर्षण जैसी सभी बातें शामिल हैं।

ए प्लस एसयूवी कॉम्पैक्ट चार मीटर से कम का है और अफोर्डेबल है। यह शहरों के लिए उपयुक्त है। बी प्लस एसयूवी थोड़ा बड़ा, ज्यादा जगह वाला और फैमिली के लिए विशेषताओं से लैस है। सी प्लस एसयूवी सबसे बड़ा, ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल इंजन व उन्नत विशेषताओं के साथ है।

जिंदल ने कहा कि एमजी विंडसर ने वास्तव में भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लोकतंत्रीकरण को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि विंडसर की मदद से कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री साल 2024 में दोगुनी हो गई।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में भारत में 99,165 इलेक्ट्रिक कारें बिकी जो सालाना आधार पर 19.9 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है।

फाडा के अनुसार जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में साल 2023 में महज 11.5 फीसदी हिस्सेदारी थी जो साल 2024 में बढ़कर 21.66 फीसदी हो गई। इलेक्ट्रिक कार बाजार में अग्रणी टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी साल 2023 के 72.68 फीसदी से घटकर साल 2024 में 62 फीसदी रह गई। जिंदल ने कहा कि हमारी कई नई पेशकश की योजना है। हमें भरोसा है कि हम पुराने आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे।

First Published - January 12, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट