Transfer chat history: आज के समय में लोगों के लिए पुराने फोन को नए फोन से बदलना तो बेहद आसान है, मगर पुराने फोन में मौजूद डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करना किसी टेड़ी खीर से कम नहीं है। मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की इस परेशानी को बहुत पहले ही भाप लिया था और डेटा ट्रांसफर करने के आसान विकल्पों पर काम करना भी शुरू कर दिया था। फिलहाल “ट्रांसफर चैट हिस्ट्री” नाम के एक फीचर का ट्रायल कर रहा है। आइए जानते है इस टूल के बारे में…
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नए टूल का ट्रायल कर रहा है जो उन्हें क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से अपनी चैट को आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करने की सुविधा दे सकता है। इस टूल का नाम है “ट्रांसफर चैट हिस्ट्री”। यह फीचर गूगल ड्राइव (Google Drive) का उपयोग किए बिना डिवाइसों के बीच चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करना आसान बना देगा।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसफर चैट हिस्ट्री फीचर एंड्रॉइड पर ऐप के बीटा वर्जन पर दिखाई दे रहा है। हाल ही में एंड्रॉइड 2.24.13.6 के लिए व्हाट्सएप बीटा एक चैट ट्रांसफर टूल का ट्रायल करते हुए स्पॉट हुआ है, जो आपको क्यूआर कोड के माध्यम से पुराने फोन से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इससे Google ड्राइव का उपयोग करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, जिसका उपयोग हम अब तक अपनी चैट को पुराने एंड्रॉइड फोन से नए एंड्रॉइड डिवाइस पर वापस लाने के लिए करते थे।
Also read: Google ने भारत में लॉन्च किया Gemini ऐप, अब 9 भारतीय भाषाओं में पूछें अपने सवाल!
वर्तमान में यह फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है। अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि क्या Apple यह सुविधा iOS में भी लाएगा। बता दें कि एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने के लिए Google ड्राइव का उपयोग करता है, iOS पर यह iCloud का उपयोग करता है।
फिलहाल व्हाट्सएप इस फीचर का ट्रायल कर रहा है, उम्मीद है कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता हैं। हालांकि इस संबंध में कंपनी की तरफ से अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऑफिशियली इस फीचर के लॉन्च होने तक यूजर्स को इंतजार करना होगा।