facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

WhatsApp यूजर्स जल्द QR Code से ट्रांसफर कर सकेंगे चैट हिस्ट्री, Google Drive की जरूरत होगी खत्म

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसफर चैट हिस्ट्री फीचर एंड्रॉइड पर ऐप के बीटा वर्जन पर दिखाई दे रहा है।

Last Updated- June 21, 2024 | 8:07 PM IST
WhatsApp

Transfer chat history: आज के समय में लोगों के लिए पुराने फोन को नए फोन से बदलना तो बेहद आसान है, मगर पुराने फोन में मौजूद डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करना किसी टेड़ी खीर से कम नहीं है। मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की इस परेशानी को बहुत पहले ही भाप लिया था और डेटा ट्रांसफर करने के आसान विकल्पों पर काम करना भी शुरू कर दिया था। फिलहाल “ट्रांसफर चैट हिस्ट्री” नाम के एक फीचर का ट्रायल कर रहा है। आइए जानते है इस टूल के बारे में…

QR Code से ट्रांसफर होगी चैट हिस्ट्री

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नए टूल का ट्रायल कर रहा है जो उन्हें क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से अपनी चैट को आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करने की सुविधा दे सकता है। इस टूल का नाम है “ट्रांसफर चैट हिस्ट्री”। यह फीचर गूगल ड्राइव (Google Drive) का उपयोग किए बिना डिवाइसों के बीच चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करना आसान बना देगा।

जल्द खत्म होगी Google Drive की जरूरत

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसफर चैट हिस्ट्री फीचर एंड्रॉइड पर ऐप के बीटा वर्जन पर दिखाई दे रहा है। हाल ही में एंड्रॉइड 2.24.13.6 के लिए व्हाट्सएप बीटा एक चैट ट्रांसफर टूल का ट्रायल करते हुए स्पॉट हुआ है, जो आपको क्यूआर कोड के माध्यम से पुराने फोन से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इससे Google ड्राइव का उपयोग करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, जिसका उपयोग हम अब तक अपनी चैट को पुराने एंड्रॉइड फोन से नए एंड्रॉइड डिवाइस पर वापस लाने के लिए करते थे।

Also read: Google ने भारत में लॉन्च किया Gemini ऐप, अब 9 भारतीय भाषाओं में पूछें अपने सवाल!

फिलहाल फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध

वर्तमान में यह फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है। अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि क्या Apple यह सुविधा iOS में भी लाएगा। बता दें कि एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने के लिए Google ड्राइव का उपयोग करता है, iOS पर यह iCloud का उपयोग करता है।

कब तक उपलब्ध होगा ‘ट्रांसफर चैट हिस्ट्री’ फीचर

फिलहाल व्हाट्सएप इस फीचर का ट्रायल कर रहा है, उम्मीद है कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता हैं। हालांकि इस संबंध में कंपनी की तरफ से अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऑफिशियली इस फीचर के लॉन्च होने तक यूजर्स को इंतजार करना होगा।

First Published - June 21, 2024 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट