facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

अब आपके WhatsApp पर भी दिखेगा विज्ञापन, Meta ने अपनाया कमाई का नया तरीका

WhatsApp Ads: ये विज्ञापन एप के ‘अपडेट टैब’ में ही दिखायी देंगे, जिसे हर दिन 1.5 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं।

Last Updated- June 17, 2025 | 1:17 PM IST
फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सएप को खरीद लिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

व्हाट्सएप (WhatsApp) पर कुछ हिस्सों में यूजर्स को अब विज्ञापन दिखायी देंगे। व्हाट्सएप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) इस मैसेजिंग सर्विस के करोड़ों यूजर्स का इस्तेमाल करके कमाई का एक नया सोर्स बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। ये विज्ञापन एप के ‘अपडेट टैब’ में ही दिखायी देंगे, जिसे हर दिन 1.5 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं। विज्ञापन पर्सनल चैट में दिखायी नहीं देंगे।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘व्हाट्सएप पर पर्सनल मेसेज भेजने के अनुभव में बदलाव नहीं हो रहा है और पर्सनल मैसेज, कॉल और स्टेटस पहले की तरह ही रहेंगे और विज्ञापन दिखाने के लिए इनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’’ कंपनी के लिए यह एक बड़ा बदलाव है।

विज्ञापन के ​मुक्त रखने के पक्ष में थे फाउंडर

व्हाट्सएप के फाउंडर जैन कूम और ब्रायन एक्टन ने 2009 में इसे बनाने के वक्त इस मंच को विज्ञापनों से मुक्त रखने का संकल्प जताया था। फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सएप को खरीद लिया और कुछ साल बाद कूम और एक्टन ने कंपनी छोड़ दी।

व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स लंबे समय से इससे रेवेन्यू जेनरेट करने का प्रयास कर रही है। व्हाट्सएप ने कहा कि विज्ञापन उपयोगकर्ताओं को उनकी आयु, वे जिस देश या शहर में रह रहे हैं, वे जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, एप पर जिन चैनल को देख रहे हैं, उसके आधार पर दिखाए जाएंगे। उसने कहा कि वह यूजर्स के पर्सनल मैसेज, कॉल और ग्रुप में विज्ञापन नहीं दिखाएगा।

यूजर्स से मंथली सब्सक्रिप्शन शुल्क

यूजर्स के आधार पर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे व्हाट्सएप ने सोमवार को जिन तीन विज्ञापन सुविधाओं को शुरू किया है यह उनमें से एक है। अब चैनल खास जानकारी देने के लिए यूजर्स से मंथली सब्सक्रिप्शन शुल्क ले सकते हैं। साथ ही कारोबारी नए यूजर्स के बीच अपने चैनल का प्रचार भी कर पाएंगे। मेटा के रेवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा विज्ञापनों से आता है। 2025 में कैलिफोर्निया से संचालित कंपनी का कुल राजस्व 164.5 अरब डॉलर है और इसमें से 160.6 अरब डॉलर राजस्व विज्ञापनों से मिला है।

First Published - June 17, 2025 | 1:17 PM IST

संबंधित पोस्ट