facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावित

WhatsApp New Feature: अब बचेगा मोबाइल डेटा और फोन स्टोरेज, जल्द होगा लॉन्च; जानें डीटेल

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp iOS बीटा वर्जन 25.18.10.81 पर ‘ऑटो डाउनलोड क्वालिटी’ नाम का फीचर टेस्ट किया जा रहा है।

Last Updated- June 22, 2025 | 10:35 AM IST
Whatsapp
Representative Image

WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जिससे यूजर्स का मोबाइल डेटा भी बचेगा और फोन की मेमोरी पर भी असर नहीं पड़ेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए ऑटो डाउनलोड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर फोटो और वीडियो डाउनलोड करते समय उसकी क्वालिटी खुद चुन सकेंगे। यानी आप यह तय कर सकेंगे कि मीडिया फाइल स्टैंडर्ड क्वालिटी में डाउनलोड हो या HD क्वालिटी में।

इससे न सिर्फ बेवजह डेटा की खपत रुकेगी, बल्कि फोन की स्टोरेज भी फालतू भरने से बच जाएगी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वॉट्सऐप यह फीचर जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए शुरू करेगा, जिसके बाद इसे Android यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

WhatsApp New Update: अब फोटो-वीडियो की क्वालिटी चुनने का मिलेगा ऑप्शन

WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया और काम का फीचर आने वाला है, जिससे डेटा और स्टोरेज दोनों की बचत होगी। Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp iOS बीटा वर्जन 25.18.10.81 पर ‘ऑटो डाउनलोड क्वालिटी’ नाम का फीचर टेस्ट किया जा रहा है।

इस फीचर की मदद से यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि उन्हें फोटो और वीडियो किस क्वालिटी में डाउनलोड करने हैं — स्टैंडर्ड या HD। यह ऑप्शन वॉट्सऐप के ‘Storage and Data’ सेक्शन में मिलेगा। यूजर जैसे ही कोई विकल्प चुनेंगे, मीडिया उसी क्वालिटी में अपने आप डाउनलोड होगी।

डुअल वर्जन में मिलेगा कंटेंट

नए अपडेट के बाद WhatsApp हर फोटो और वीडियो का दो वर्जन तैयार करेगा — एक स्टैंडर्ड क्वालिटी में और दूसरा HD में। यूजर्स इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक चुन सकेंगे। खास बात यह है कि यह सुविधा भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगी, यानी आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

कब से मिलेगा नया फीचर?

इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल शुरू हो चुकी है और अगस्त से iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद Android यूजर्स को भी यह अपडेट मिलने की उम्मीद है। 

किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जिनके पास सीमित डेटा प्लान है या इंटरनेट स्पीड कम रहती है। खासकर ग्रुप चैट में अक्सर फोटो और वीडियो शेयर होते हैं, जो हर बार देखे नहीं जाते। ऐसे में कम क्वालिटी की फाइलें अपने आप डाउनलोड होकर फोन की स्टोरेज और डेटा दोनों की बचत करेंगी।

First Published - June 22, 2025 | 10:35 AM IST

संबंधित पोस्ट