facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

WhatsApp ने 2024 में 2.2 करोड़ खाते किए बंद, Meta के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताई वजह

मैसेजिंग ऐप के मासिक रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से नवंबर, 2023 के बीच व्हाट्सऐप ने भारत में करीब 7 करोड़ खातों पर प्रतिबंध लगाया था।

Last Updated- May 03, 2024 | 11:14 PM IST
WhatsApp voice chat

मैसेजिंग दिग्गज व्हाट्सऐप ने साल 2024 की पहली तिमाही के दौरान भारत में रुल 2.23 करोड़ खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 1.22 करोड़ खातों पर प्रतिबंध लगाया था। इस साल कंपनी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले साल की तुलना में करीब दोगुने खातों पर प्रतिबंध लगाया है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर देश में 50 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं और यह पूरे विश्व में सर्वाधिक है।

व्हाट्सऐप के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के उपनियम 4 (1) (डी) और 3ए (7) के तहत ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्लेटफॉर्म ने कहा कि इन खातों पर कार्रवाई व्हाट्सऐप को मिली शिकायतों के आधार पर की गई है। व्हाट्सऐप के विभिन्न शिकायत तंत्रों के जरिये भारतीय उपयोगकर्ता शिकायत कर सकते हैं।

कंपनी भारत के कानूनों और व्हाट्सऐप की सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खातों को भी हटा दिया है। मैसेजिंग ऐप के मासिक रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से नवंबर, 2023 के बीच व्हाट्सऐप ने भारत में करीब 7 करोड़ खातों पर प्रतिबंध लगाया था। कंपनी ने पिछले साल 30 नवंबर तक 6.9 करोड़ खातों पर प्रतिबंध लगाया था।

व्हाट्सऐप ने उद्योग पहल के रूप में भारत निर्वाचन आयोग के साथ एक हाई प्रायॉरिटी चैनल भी बनाया है और स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने में निर्वाचन आयोग की सहायता करने के लिए स्वैच्छिक आचार संहिता का पालन करता है।

कंपनी ने कहा, ‘हम उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया पर पूरा ध्यान देते हैं और गलत सूचनाओं को रोकने, साइबर सुरक्षा को बढ़ाने और चुनावी अखंडता को बरकरार रखने के लिए विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ते भी हैं।’

इस साल मार्च में व्हाट्सऐप ने 79 लाख खातों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

साल 2023 में व्हाट्सऐप ने जनवरी में 29 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था। उसके बाद फरवरी में 45 लाख, मार्च में 47 लाख, अप्रैल में 74 लाख, मई में 65 लाख, जून में 66 लाख, जुलाई में 72 लाख, अगस्त में 74 लाख, सितंबर में 71 लाख, अक्टूबर में 75 लाख, नवंबर में 71 लाख और दिसंबर में 69 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था। कुल मिलाकर कंपनी ने साल 2023 में 7.5 करोड़ खातों पर प्रतिबंध लगाया था।

व्हाट्सऐप ने कहा, ‘साझा किए गए आंकड़े व्हाट्सऐप द्वारा भारतीय खातों पर लगाए गए प्रतिबंध दर्शाते हैं। अकाउंट्स एक्शन्ड उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां हमने रिपोर्ट के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई की। कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना है या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है।’

First Published - May 3, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट