इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है, जिससे की ऐप को आकर्षित फीचर्स के साथ ही सिक्योर भी बन सके। मेटा कंपनी ने एक बार फिर से व्हाट्सएप में एक नए फीचर को लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर अपनी कोई भी खास चैट को लॉक कर सकता है। इस नए फीचर का नाम है- चैट लॉक (WhatsApp Chat Lock) ।
बता दें कि इस फीचर को कंपनी काफी समय से बीटा वर्जन (beta version) पर टेस्ट कर रही थी। ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, इस फीचर को लाइव कर दिया गया है।
इस नए फीचर के लॉन्च होने से व्हाट्सएप यूजर्स की चैट पहले से भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। बता दें कि WhatsApp अपने यूजर्स को पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर देता है।
ये भी पढ़ें : अब Whatsapp पर करवाएं अपने नगर निगम से जुड़े काम, जानें कैसे काम करता है यह चैटबॉट
लेकिन नए फीचर के एड होने से आपकी कोई भी पर्सनल चैट नहीं पढ़ सकेगा, चाहे आपको फोन गलती से अनलॉक क्यूं न रह जए।
आइए जानते हैं Chat Lock फीचर के बारे में…
WhatsApp Chat Lock को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अब यूजर अपनी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी चैट आपके अलावा कोई और नहीं खोल और पढ़ सकेगा। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको केवल अपने फोन में पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक डालना होगा।
ये भी पढ़ें: Whatsapp पर जल्द मिलेगा Truecaller का सपोर्ट, स्पैम कॉल्स और फ्रॉड मैसेज का सिलसिला खत्म!
इसके अलावा, इस फीचर का फायदा आप फिंगरप्रिंट लॉक या फेस लॉक के जरिए भी उठा सकते हैं। अब आप किसी भी व्हाट्सएप कन्वर्शेसन को छिपाना चाहते हैं तो आप इस फीचर के जरिए अपनी चैट लॉक कर सकते है। ऐसा करते ही उस कन्वर्शेसन का मौजूद कंटेंट्स भी चैट नोटिफिकेशन से हाइड हो जाएगा।
कैसे करे इस फीचर को एक्टिव?
इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले WhatsApp को ओपन करना होगा। जिस चैट (पर्सनल या ग्रुप) को आप लॉक करना चाहते हैं फिर उस पर जाना होगा। इसके बाद इंडिविजुअल या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा। इसमें आप जब सक्रॉल करेंगे तो आपको Lock Chat का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको अपना पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स को वेरिफाई करना होगा। ऐसा करते ही आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं।
बता दें कि जिन यूजर्स के वॉट्सऐप पर ये फीचर नहीं दिख रहा है, तो उन्हें अपनी ऐप अपडेट करना होगा।
ये भी पढ़ें : WhatsApp Spam Call: हरकत में आई सरकार, व्हॉट्सएप को भेजेगी नोटिस