नवंबर 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 48.34 फीसदी बढ़कर 89,530 वाहन हो गई। पिछले साल नवंबर में कुल 60,352 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। महीने के दौरान ग्रामीण बाजार में ग्राहकों की सकारात्मक धारणा बरकरार रहने से बिक्री को रफ्तार मिली।
ट्रैक्टर ऐंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (टीएमए) के अनुसार, सालाना आधार पर ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन मासिक आधार पर इसमें करीब 47 फीसदी की गिरावट आई। अप्रैल 2020 के बाद अगस्त को छोड़कर लगभग हर महीने ट्रैक्टरों की बिक्री में मासिक आधार पर वृद्धि दर्ज की गई।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष (फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) हेमंत सिक्का ने कहा धनतेरस और दीवाली के दौरान दमदार खुदरा बिक्री के साथ ही जबरदस्त त्योहारी सीजन से मांग को रफ्तार मिली। खरीफ की अच्छी उपज और रबी की अधिक बुवाई
होने से ग्रामीण धारणा सकारात्मक बनी हुई है।
खरीफ के लिए खरीद की प्रक्रिया जोरों पर है जिससे ग्रामीण बाजार में नकदी प्रवाह की अच्छी स्थिति है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास पर सरकार के लगातार ध्यान दिए जाने और आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत होने वाले खर्च से उद्योग को काफी बल मिला। नवंबर 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 31,619 ट्रैक्टरों की बिक्री की जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 55 फीसदी अधिक है। निर्यात बाजार में कंपनी ने 1,107 ट्रैक्टरों का निर्यात किया जो पिछले साल के मुकाबले 79 फीसदी
अधिक है।
एस्कॉट्र्स लिमिटेड एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) की घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री नवंबर में 9,662 ट्रैक्टरों की रही जो पिछले साल की समान अवधि में हुई बिक्री के मुकाबले 30.9 फीसदी अधिक है। नवंबर 2019 में कंपनी ने 8,397 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।
दमदार बिक्री के कारण डिपो और डीलरों के यहां स्टॉक में कमी बरकरार है। जल भंडार की अच्छी स्थिति एवं फसलों की अच्छी कटाई के मद्देनजर आगामी महीनों में भी स्टॉक में नरमी बरकरार रहने के असार दिख रहे हैं। आपूर्ति शृंखला में अभी भी उतार-चढ़ाव दिख रहा है लेकिन आगे उसमें सुधार होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा, जिंस कीमतों में तेजी के मद्देनजर हम इस महीने कीमत बढ़ाई है।
नवंबर 2020 में कंपनी ने 503 ट्रैक्टरों का निर्यात किया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 91.3 फीसदी अधिक है। नवंबर 2019 में कंपनी ने 263 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।
