facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

Toyota Taisor Launch: लॉन्च हुई टोयोटा की सबसे सस्ती SUV; प्राइस, सेफ्टी रेटिंग से लेकर माइलेज तक जानें सभी डिटेल्स

Toyota Urban Cruiser Taisor को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ट्रिम के लिए 7.73 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कार 6 वेरिएंट में पेश हुई है।

Last Updated- April 03, 2024 | 1:02 PM IST
Toyota Taisor
Toyota Urban Cruiser Taisor

Toyota Taisor Launch: टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने आज (3 अप्रैल) अपनी नई कार Taisor को लॉन्च कर दिया है। यह कार कंपनी की सबसे सस्ती SUV मानी जा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.73 लाख है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक से माना जा रहा है कि टोयोटा टैसर वास्तव में एक रीबैज फ्रोंक्स होगी।

अगर आप Toyota Taisor SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस से लेकर फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: FY24 में EV की पैठ 6.8 प्रतिशत स्तर तक पहुंची, रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16 लाख के पार

चेक करें डिटेल्स

क्या है कार प्राइस?

अर्बन क्रूजर टैसर को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ट्रिम के लिए 7.73 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कार 6 वेरिएंट में पेश हुई है।

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए, कीमतें 10.55 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं और 13.03 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं।

Toyota Urban Cruiser Taisor 1.2 E MT- Rs. 7.73 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.2 E MT CNG- Rs. 8.71 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.2 S MT- Rs. 8.59 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.2 S AMT- Rs. 9.12 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.2 S+ MT- Rs. 8.99 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.2 S+ AMT- Rs. 9.52 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.0 G MT- Rs. 10.55 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.0 E MT- Rs. 11.95 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.0 V MT- Rs. 11.47 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.0 V AT- Rs. 12.87 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.0 V MT DT- Rs. 11.63 lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor 1.0 V AT DT- Rs. 13.03 lakh

टोयोटा टैसर वेरिएंट
Toyota Urban Cruiser Taisor 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश हुई है। इसमें तीन वेरिएंट पेट्रोल और तीन वेरिएंट डीजल इंजन के हैं।

सेफ्टी डिटेल्स
Toyota ने अपनी इस SUV में सेफ्टी का पूरी ध्यान रखा है। टोयोटा टैसर में कंपनी ने 6 एयरबैग्स के साथ मार्केट में उतार रही है। इसके अलावा, इस कार में ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट कंट्रोल, सभी तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिए गए हैं।

कार फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Taisor में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले (वायरलेस) के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड तकनीक, आर्कमिस म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

अलॉय व्हील्स
Toyota ने टैसर में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए हैं।

माइलेज
टोयोटा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Toyota Urban Cruiser Taisor के राइवल्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर कई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी, जिनमें Nissan Magnite, Renault Kiger, Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet और Maruti Suzuki Fronx शामिल हैं।

 

First Published - April 3, 2024 | 1:02 PM IST

संबंधित पोस्ट