facebookmetapixel
IVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेसMHI का आदेश: GST कटौती के बारे में नई गाड़ियों पर पोस्टर लगाएं, उसपर PM मोदी की तस्वीर भी होनी चाहिएMahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असर

FY24 में EV की पैठ 6.8 प्रतिशत स्तर तक पहुंची, रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16 लाख के पार

Electric vehicle penetration: ईवी की कुल पैठ वित्त वर्ष 23 के 5.3 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 6.8 प्रतिशत हो गई है।

Last Updated- April 02, 2024 | 10:29 PM IST
EV market picks up pace during festive season, record sales in October त्योहारी सीजन में रफ्तार पकड़ता EV बाजार, अक्टूबर में रिकॉर्ड बिक्री

Electric vehicle penetration: सब्सिडी में कटौती और नियामकीय बदलावों के बावजूद वित्त वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री में 41 प्रतिशत से ज्यादा की दमदार वृद्धि नजर आई है। वित्त वर्ष 24 में कुल ईवी पंजीकरण का आंकड़ा 16 लाख का आंकड़ा पार कर गया, जो पिछले वर्ष के 11 लाख से कुछ ही अधिक के आंकड़े से काफी ज्यादा है। इस सबसे देश में ईवी की कुल पैठ वित्त वर्ष 23 के 5.3 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 6.8 प्रतिशत हो गई है।

जून में फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम) योजना के तहत सब्सिडी घटाकर ई-दोपहिया पर दी जाने वाली अधिकतम 66,000 सब्सिडी का एक-तिहाई करने के सरकार के फैसले के बावजूद यह बढ़ोतरी हुई।

ई-दोपहिया के मामले में अधिकतम सब्सिडी प्रति वाहन 22,500 रुपये तक सीमित करने के सरकार के फैसले के बाद जून में बिक्री में 35 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट देखी गई थी और यह मई में दर्ज 1,58,000 के सर्वकालिक शीर्ष स्तर से कम हो गई। इसके अलावा केंद्र ने देश में ई-दोपहिया और ई-तिपहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल, 2024 से फेम-2 योजना को नई इलेक्ट्रिक परिवहन संवर्धन योजना (ईएमपीएस), 2024 से तब्दील कर दिया।

वित्त वर्ष 24 में ई-तिपहिया श्रेणी ने 48.9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करते हुए खासी बड़ी बाजार पैठ का प्रदर्शन किया, हालांकि इस श्रेणी में सर्वाधिक ईवी पैठ होने के बावजूद यह वित्त वर्ष 23 के 51.6 प्रतिशत के आंकड़े से कम हो गई, जिसकी मुख्य वजह तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री वृद्धि रही।

First Published - April 2, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट