टेक-ऑटो

Tata ने घटाए इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम, Punch EV पर मिल रहा ₹1.2 लाख तक का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहले ही परंपरागत पेट्रोल-डीजल ईंधन वाले वाहनों के दाम 65,000 रुपये से 1.8 लाख रुपये तक घटाने की घोषणा कर चुकी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 10, 2024 | 7:34 PM IST

Tata Motors EV Discount: वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की सीरीज के दाम तीन लाख रुपये तक घटा दिए हैं।

टाटा समूह (Tata group) की कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) का दाम तीन लाख रुपये, पंच ईवी का 1.2 लाख रुपये और टियागो ईवी की कीमत 40,000 रुपये तक घटा दी है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘विशेष सीमित अवधि के लिए घोषित इन कीमतों के जरिये हम इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लागत की बाधा तोड़ना चाहते हैं। हमारा प्रयास ईवी का दाम पेट्रोल या डीजल वाहनों के बराबर लाने का है।’’

टाटा ने टियागो, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी के भी घटाए दाम

टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहले ही परंपरागत पेट्रोल-डीजल ईंधन वाले वाहनों के दाम 65,000 रुपये से 1.8 लाख रुपये तक घटाने की घोषणा कर चुकी है। इनमें टियागो, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल शामिल हैं।

First Published : September 10, 2024 | 7:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)