facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Solar Energy: घर की छत पर लगाना हो सोलर पैनल, तो UP Govt करेगी हर मदद

सोलर एक्सपीरियंस सेंटर न केवल सोलर पैनलों को देख व परख सकेंगे बल्कि उपभोक्ता की वित्त संबंधी दिक्कतों का समाधान भी किया जाएगा।

Last Updated- March 23, 2025 | 5:23 PM IST
Vikram Solar Share

प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सहित कई शहरों में सोलर एक्सपीरियंस सेंटर खोले जाएंगे जहां एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश में बड़े पैमाने पर घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम कर रही कंपनी फ्रेयर एनर्जी ने विभिन्न शहरों 15 सोलर एक्सपीरियंस सेंटर खोलने का एलान किया है।

कंपनी की सह-संस्थापक और निदेशक राधिका चौधरी ने बताया कि इन केंद्रों पर आने वाले उपभोक्ता न केवल सोलर पैनलों को देख व परख सकेंगे बल्कि उनकी वित्त संबंधी दिक्कतों का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरों में सोलर पैनल लगवाने वाले 70 फीसदी उपभोक्ता ऋण की चाह रखते हैं और उनके लिए कंपनी खास प्रबंध कर रही है। फ्रेयर एनर्जी सोलर पैनल के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु कई एनबीएफसी के साथ संपर्क स्थापित करवाने के साथ ही उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार के जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने में सहायता भी कर रही है। उनका कहना है कि पहले चरण में जहां कंपनी 15 शहरों में केंद्र खोल रही है वहीं आने वाले 6-श्र महीनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा।

राधिका चौधरी ने बताया कि देश के किसी भी राज्य के मुकाबले उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा के लिए केंद्र के अतिरिक्त राज्य सरकार भी सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जो राज्य की सब्सिडी देने की शुरुआत की है उसका सकारात्मक असर पड़ा है। केंद्रीय सब्सिडी से इतर उत्तर प्रदेश सरकार अपनी ओर से 15000 रूपये प्रति किलोवाट और अधिकतम 30000 रूपये की वित्तीय सहायता सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है।

फ्रेयर एनर्जी की निदेशक ने बताया कि उनका लक्ष्य यूपी में 1000-1200 रूपये प्रतिमाह या इससे अधिक बिजली का बिल भरने वाले उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाना है। इसके लिए कंपनी बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों व अर्ध ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पहुंच बना रही है। उन्होंने बताया कि अभी कंपनी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में काम कर रही है और जल्द ही यह 75 जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

First Published - March 23, 2025 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट