facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Solar Energy: घर की छत पर लगाना हो सोलर पैनल, तो UP Govt करेगी हर मदद

सोलर एक्सपीरियंस सेंटर न केवल सोलर पैनलों को देख व परख सकेंगे बल्कि उपभोक्ता की वित्त संबंधी दिक्कतों का समाधान भी किया जाएगा।

Last Updated- March 23, 2025 | 5:23 PM IST
Vikram Solar Share

प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सहित कई शहरों में सोलर एक्सपीरियंस सेंटर खोले जाएंगे जहां एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश में बड़े पैमाने पर घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम कर रही कंपनी फ्रेयर एनर्जी ने विभिन्न शहरों 15 सोलर एक्सपीरियंस सेंटर खोलने का एलान किया है।

कंपनी की सह-संस्थापक और निदेशक राधिका चौधरी ने बताया कि इन केंद्रों पर आने वाले उपभोक्ता न केवल सोलर पैनलों को देख व परख सकेंगे बल्कि उनकी वित्त संबंधी दिक्कतों का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरों में सोलर पैनल लगवाने वाले 70 फीसदी उपभोक्ता ऋण की चाह रखते हैं और उनके लिए कंपनी खास प्रबंध कर रही है। फ्रेयर एनर्जी सोलर पैनल के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु कई एनबीएफसी के साथ संपर्क स्थापित करवाने के साथ ही उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार के जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने में सहायता भी कर रही है। उनका कहना है कि पहले चरण में जहां कंपनी 15 शहरों में केंद्र खोल रही है वहीं आने वाले 6-श्र महीनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा।

राधिका चौधरी ने बताया कि देश के किसी भी राज्य के मुकाबले उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा के लिए केंद्र के अतिरिक्त राज्य सरकार भी सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जो राज्य की सब्सिडी देने की शुरुआत की है उसका सकारात्मक असर पड़ा है। केंद्रीय सब्सिडी से इतर उत्तर प्रदेश सरकार अपनी ओर से 15000 रूपये प्रति किलोवाट और अधिकतम 30000 रूपये की वित्तीय सहायता सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है।

फ्रेयर एनर्जी की निदेशक ने बताया कि उनका लक्ष्य यूपी में 1000-1200 रूपये प्रतिमाह या इससे अधिक बिजली का बिल भरने वाले उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाना है। इसके लिए कंपनी बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों व अर्ध ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पहुंच बना रही है। उन्होंने बताया कि अभी कंपनी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में काम कर रही है और जल्द ही यह 75 जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

First Published - March 23, 2025 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट