त्योहारी सीजन की शुरुआत होने के साथ ही सैमसंग ने भी ऑफर देने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने आज यानी 11 अक्टूबर को अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज (Galaxy A-series) के लिए कई तरह की डील्स और ऑफर्स का ऐलान किया है। कंपनी मोबाइल फोन खरीदने पर तुरंत आपको 3,500 रुपये का कैशबैक देगी और अगर आप कुछ सिलेक्टेड बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2,000 रुपये का और कैशबैक मिलेगा।
सैमसंग इस मोबाइल की खरीदारी पर एक छूट और दे रहा है। कंपनी ने कहा कि जो भी कस्टमर Galaxy A-series का कोई भी मोबाइल लेता है, उसे 14 महीने की EMI पर भी मोबाइल लेने की सुविधा रहेगी। कंपनी की तरफ से मिल रहे ये ऑफर टॉप डिस्काउंट वाले ऑफर हैं, जो Galaxy A-series के सभी मॉडलों के लिए अप्लाई होंगे। बता दें कि इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ Galaxy A32 और Galaxy A54 स्मार्टफोन भी शामिल है।
सैमसंग का Galaxy A14 5G smartphone 18,499 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था। 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला यह मोबाइल ऑफर के बाद यानी डिस्काउंट रेट पर आपको 14,499 रुपये में मिल जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी की खास बात यह है कि इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है और इसके साथ ही 90Hz तक के रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है, जो यूजर्स को बटरी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बैक साइड में ट्रिपल कैमरा लगा है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है।
28,990 रुपये में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A23 5G में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है। ऑफर के बाद डिस्काउंट रेट पर इसकी कीमत घटकर 18,999 रुपये हो जाएगी। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है और इसके साथ ही 120Hz तक के रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। 5000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि Galaxy A23 5G स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है और मेन सेंसर 50MP का है।
35,499 रुपये के साथ लॉन्च किए गए प्रीमियम Galaxy A34 की कीमत डिस्काउंट मिलने के बाद 25,999 रुपये और 41,999 रुपये वाले A54 5G स्मार्टफोन की कीमत डिस्काउंट के बाद 33,499 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन पानी और धूल से रोकने के लिए IP67 रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सिक्योरिटी का दावा करते हैं। गैलेक्सी A54 में 50MP OIS प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि गैलेक्सी A34 में 48MP OIS मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट तक का सुपर AMOLED डिस्प्ले है।