सेल का इंतजार कर रहे कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है, ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच Republic Day Sale की होड़ शुरू हो गई है। Amazon, Flipkart, Xiaomi ने रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत कर दी है। फोन, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते है कहां-कहां और कब तक चलेगी रिपब्लिक डे सेल ताकि मिस न हो आपसे कोई भी बेहतरीन पैसा वसूल डील।
Amazon Great Republic Day Sale 2023
इंडिया की अपनी दुकान होने का दावा करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने उपभोक्ताओं के लिए Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत 15 जनवरी से कर दी है। Amazon पर रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी तक चलेगी। Amazon ने टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी की छूट, इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसीरीज पर 75 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट और होम अप्लायंस पर 60 फीसदी छूट का दावा किया है। इतना ही नहीं Amazon पर रात 8 से 12 भी कुछ स्पेशल डील्स उपलब्ध रहेंगी।
Flipkart Republic Day Big Savings Days 2023
सेल की बात हो और फ्लिपकार्ट का नाम न लिया जाए ऐसा तो हो नहीं सकता, फ्लिपकार्ट पर भी इस समय Flipkart Republic Day Big Savings Days सेल लाइव है। फ्लिपकार्ट ने भी 15 जनवरी से सेल की शुरुआत की थी जो 20 जनवरी तक लाइव रहेगी। डिस्काउंट और ऑफर के मामले में फ्लिपकार्ट भी किसी से पीछे नहीं है। छूट के अलावा भी फ्लिपकार्ट विभिन्न बैंकों के कार्ड पर भी अलग से डिस्काउंट दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Auto Expo की कम हो रही रौनक !
Xiaomi Republic Day Sale
सेल की दौड़ में चीन की ई-कॉमर्स कंपनी Xiaom भी शामिल हो गई है। अब Xiaomi ने भी Republic Day Sale की घोषणा कर दी है। ये सेल 16 जनवरी से शुरू हुई है और पांच दिनों तक चलेगी। इस सेल का फायदा उठाने के लिए आपको Mi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस सेल में Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीदा सकता है। यूजर्स नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Redmi A1, Redmi 11 Prime 5G को 3000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।