facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

RBI ने गूगल प्ले बिलिंग सिस्टम की जांच शुरू की, भुगतान नियमों के उल्लंघन का आरोप

कोलकाता की होइचोई टेक्नोलॉजिज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह जांच की जा रही है।

Last Updated- March 26, 2024 | 10:33 PM IST
Google ने Play Store पर कुछ समय के लिए रख दिए ऐप, Google put apps on Play Store for some time

भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम के कथित उल्लंघन के मामले में गूगल प्ले के बिलिंग सिस्टम (जीपीबीएस) के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जांच शुरू की है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए यह जानकारी दी है। कोलकाता की होइचोई टेक्नोलॉजिज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह जांच की जा रही है।

यह शिकायत भारत में गूगल के कई एग्रीगेटर प्लेटफार्मों के संचालन से संबंधित है, जो विदेशों में पंजीकृत हैं। इनमें सिंगापुर और अमेरिका भी शामिल हैं। गूगल के प्रवक्ता ने कहा ‘गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली कोई भुगतान प्रणाली नहीं है और हम संबंधित अधिकारियों को उनके सवालों के संबंध में जवाब दे रहे हैं।’ पता चला है कि आरबीआई पहले ही गूगल के अधिकारियों से मुलाकात कर चुका है तथा उसने अतिरिक्त जानकारी मांगी है।

होइचोई टेक्नोलॉजिज ने मामला अदालत में होने का हवाला देते हुए इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अदालत का आदेश सुनाए जाने के बाद वह अपने विचार साझा करेगी। कंपनी ने इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि होइचोई जीपीबीएस की वैधता पर सवाल उठा रह है।

गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली ऐसी सेवा है जो ऐप डेवलपरों को एंड्रॉइड ऐप में डिजिटल उत्पाद और सामग्री बेचने की अनुमति प्रदान करती है। डेवलपर एकमुश्त उत्पाद या सदस्यता बेचने के लिए गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं।

First Published - March 26, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट