facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

RBI ने गूगल प्ले बिलिंग सिस्टम की जांच शुरू की, भुगतान नियमों के उल्लंघन का आरोप

कोलकाता की होइचोई टेक्नोलॉजिज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह जांच की जा रही है।

Last Updated- March 26, 2024 | 10:33 PM IST
Google ने Play Store पर कुछ समय के लिए रख दिए ऐप, Google put apps on Play Store for some time

भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम के कथित उल्लंघन के मामले में गूगल प्ले के बिलिंग सिस्टम (जीपीबीएस) के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जांच शुरू की है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए यह जानकारी दी है। कोलकाता की होइचोई टेक्नोलॉजिज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह जांच की जा रही है।

यह शिकायत भारत में गूगल के कई एग्रीगेटर प्लेटफार्मों के संचालन से संबंधित है, जो विदेशों में पंजीकृत हैं। इनमें सिंगापुर और अमेरिका भी शामिल हैं। गूगल के प्रवक्ता ने कहा ‘गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली कोई भुगतान प्रणाली नहीं है और हम संबंधित अधिकारियों को उनके सवालों के संबंध में जवाब दे रहे हैं।’ पता चला है कि आरबीआई पहले ही गूगल के अधिकारियों से मुलाकात कर चुका है तथा उसने अतिरिक्त जानकारी मांगी है।

होइचोई टेक्नोलॉजिज ने मामला अदालत में होने का हवाला देते हुए इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अदालत का आदेश सुनाए जाने के बाद वह अपने विचार साझा करेगी। कंपनी ने इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि होइचोई जीपीबीएस की वैधता पर सवाल उठा रह है।

गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली ऐसी सेवा है जो ऐप डेवलपरों को एंड्रॉइड ऐप में डिजिटल उत्पाद और सामग्री बेचने की अनुमति प्रदान करती है। डेवलपर एकमुश्त उत्पाद या सदस्यता बेचने के लिए गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं।

First Published - March 26, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट