facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

बीते साल हुआ करीब 9 लाख करोड़ रुपये के वाहनों का प्रोडक्शन, पैसेंजर गाड़ियों का रहा दबदबा

भारतीय EV इंडस्ट्री चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे अग्रणी बाजारों से पीछे चल रही है लेकिन इस सेगमेंट में भारी निवेश होने की संभावना है

Last Updated- June 28, 2023 | 3:42 PM IST
SIAM: Retail sale in August

घरेलू वाहन उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न वाहन सेगमेंट एवं किस्मों के तहत 108 अरब डॉलर (करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के कुल 2.7 करोड़ वाहनों का उत्पादन किया। इसमें मूल्य के हिसाब से पैसेंजर वाहनों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत रही।

प्रबंधन सलाहकार फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कुल वाहनों में कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट की हिस्सेदारी 10 लाख वाहनों की रही जिनका मूल्य करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में देश में कुल दो करोड़ दोपहिया वाहनों का उत्पादन हुआ जो कुल वाहनों का करीब 77 प्रतिशत है। वहीं मूल्य के हिसाब से 1.8 लाख करोड़ रुपये वाले दोपहिया सेगमेंट की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत रही है। इस अवधि में देश के वाहन उद्योग में करीब 1.9 करोड़ लोगों को रोजगार मिला था।

रिपोर्ट कहती है कि पैसेंजर वाहन सेगमेंट में मध्यम आकार और पूर्ण आकार वाले एसयूवी उप-खंडों (sub-segment) की हिस्सेदारी मूल्य के लिहाज से आधे से भी अधिक रही।

कॉम्पैक्ट एसयूवी उप-खंड ने भी कुल वाहनों के मूल्य में 25 प्रतिशत योगदान दिया। वहीं लक्जरी सेगमेंट के वाहनों ने मूल्य में 63,000 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

Also read: केंद्र ने 6 महीने बढ़ाई इथेनॉल प्रोजेक्ट की समयसीमा, 30 सितंबर तक मिल सकेगा लोन

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में अब सस्ती ‘मिनी’ कारों और सेडान कारों को अधिक पसंद नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से इनकी हिस्सेदारी घटी है। जहां तक बैटरी-चालित वाहनों का सवाल है तो इसका बड़ा हिस्सा दोपहिया और तिपहिया खंड में ही देखने को मिला है।

रिपोर्ट कहती है कि भारतीय ईवी इंडस्ट्री चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे अग्रणी बाजारों से पीछे चल रही है लेकिन इस सेगमेंट में भारी निवेश होने से भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत नजर आते हैं।

First Published - June 28, 2023 | 3:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट