facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

बीते साल हुआ करीब 9 लाख करोड़ रुपये के वाहनों का प्रोडक्शन, पैसेंजर गाड़ियों का रहा दबदबा

भारतीय EV इंडस्ट्री चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे अग्रणी बाजारों से पीछे चल रही है लेकिन इस सेगमेंट में भारी निवेश होने की संभावना है

Last Updated- June 28, 2023 | 3:42 PM IST
SIAM: Retail sale in August

घरेलू वाहन उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न वाहन सेगमेंट एवं किस्मों के तहत 108 अरब डॉलर (करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के कुल 2.7 करोड़ वाहनों का उत्पादन किया। इसमें मूल्य के हिसाब से पैसेंजर वाहनों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत रही।

प्रबंधन सलाहकार फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कुल वाहनों में कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट की हिस्सेदारी 10 लाख वाहनों की रही जिनका मूल्य करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में देश में कुल दो करोड़ दोपहिया वाहनों का उत्पादन हुआ जो कुल वाहनों का करीब 77 प्रतिशत है। वहीं मूल्य के हिसाब से 1.8 लाख करोड़ रुपये वाले दोपहिया सेगमेंट की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत रही है। इस अवधि में देश के वाहन उद्योग में करीब 1.9 करोड़ लोगों को रोजगार मिला था।

रिपोर्ट कहती है कि पैसेंजर वाहन सेगमेंट में मध्यम आकार और पूर्ण आकार वाले एसयूवी उप-खंडों (sub-segment) की हिस्सेदारी मूल्य के लिहाज से आधे से भी अधिक रही।

कॉम्पैक्ट एसयूवी उप-खंड ने भी कुल वाहनों के मूल्य में 25 प्रतिशत योगदान दिया। वहीं लक्जरी सेगमेंट के वाहनों ने मूल्य में 63,000 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

Also read: केंद्र ने 6 महीने बढ़ाई इथेनॉल प्रोजेक्ट की समयसीमा, 30 सितंबर तक मिल सकेगा लोन

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में अब सस्ती ‘मिनी’ कारों और सेडान कारों को अधिक पसंद नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से इनकी हिस्सेदारी घटी है। जहां तक बैटरी-चालित वाहनों का सवाल है तो इसका बड़ा हिस्सा दोपहिया और तिपहिया खंड में ही देखने को मिला है।

रिपोर्ट कहती है कि भारतीय ईवी इंडस्ट्री चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे अग्रणी बाजारों से पीछे चल रही है लेकिन इस सेगमेंट में भारी निवेश होने से भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत नजर आते हैं।

First Published - June 28, 2023 | 3:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट