facebookmetapixel
बाघ, पक्षी और जंगल सफारी: धार्मिक स्थलों से आगे बढ़ा पर्यटन, उत्तर प्रदेश के जंगल भी बने सैलानियों की पसंदनए औद्योगिक क्षेत्रों और MSME में दिख रहा यूपी का बदलता चेहरा, निवेश और विकास को मिली नई रफ्तारआर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के बीच पुल बन सकती है तकनीक, सर्कुलर इकनॉमी पर जोरकाशी विश्वनाथ, राम मंदिर से लेकर मथुरा-वृंदावन तक; उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन बना पर्यटनकानून व्यवस्था से कारोबार तक: योगी के नेतृत्व में निवेश का हब बना UP, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रफ्तारUPPTCL का फ्यूचर रोडमैप: ग्रीन एनर्जी, डिजिटल ग्रिड और मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क पर फोकसआबकारी से अर्थव्यवस्था तक: योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व आर्थिक कायाकल्पचहुंमुखी विकास की रफ्तार: योगी सरकार के नेतृत्व में 1 ट्रिलियन डॉलर की ओर उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में आ रहे निवेश में बढ़ी एफडीआई और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की हिस्सेदारीYear Ender: शुभांशु शुक्ला, जोहरान ममदानी से मिग-21 तक; फलक पर चमके नए नाम तो कुछ का आखिरी सलाम

ई-स्कूटर के लिए यूरोप पर ओला का दांव

Last Updated- December 14, 2022 | 8:18 PM IST

भारतीय राइड-हेलिंग फर्म ओला अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए यूरोपीय बाजारों को भुनाने की कोशिश कर रही है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी आगामी महीनों के दौरान अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पहली शृंखला को यूरोपीय बाजारों में उतारने की योजना बना रही है।
बेंगलूरु की इस कंपनी ने यूरोपीय बाजार  में अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार की देखरेख के लिए जुलियन गेफर्ड को बतौर निदेशक नियुक्त किया है। वह कंपनी के एम्सटर्डम कार्यालय से बाहर रहेंगे।
ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘हम दुनिया भर के बाजारों में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली शृंखला उतारने की तैयारी कर रहे हैं। यूरोप में हमारे कारोबार को खड़ा के लिए जुलियन की विशेषज्ञता काफी महत्त्वपूर्ण होगी।’
उन्होंने कहा, ‘यूरोप इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक प्रमुख केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है। इसलिए दुनिया में टिकाऊ मोबिलिटी समाधान उपलब्ध कराने के हमारे दृष्टिकोण के लिहाज से यूरोप हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है।’
ओला में अपनी भूमिका के तहत गेफर्ड उसके इलेक्ट्रिक कारोबार के यूरोपीय परिचालन के निर्माण एवं विकास के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्हें दुनिया की प्रमुख वाहन कंपनियों में काम करने का 15 वर्षों का व्यापक अनुभव प्राप्त है। ओला में शामिल होने से पहले वह प्यूजो मोटरसाइकिल के वैश्विक वाणिज्यिक निदेशक और प्रबंधन बोर्ड के सदस्य थे।
बेंटले मोटर्स लिमिटेड में गेफर्ड का कार्यकाल काफी शानदार रहा है। वह बेंटले मोटर्स के बिक्री प्रमुख थे और उसके बाद उन्होंने यूरोपीय कारोकार के लिए खुदरा विपणन प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाली। उन्होंने अल्पाइन और बीएमडब्ल्यू में भी काम किया है जहां उन्हें फ्रांस में लोकप्रिय मिनी को अग्रणी ब्रांड के तौर पर स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
गेफर्ड ने कहा, ‘मैं ओला से जुड़कर और इस अतुलनीय प्रतिभा एवं विविधीकृत टीम का हिस्सा होकर काफी उत्साहित हूं। यह टीम यूरोप और दुनिया भर में हमारे ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रोमांचक शृंखला उतार रही है।’
उन्होंने कहा, ‘यूरोप हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हमारी प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल विशेषज्ञता का ग्राहकों के अनोखे अनुभव के साथ मेल हमारे लिए काफी महत्त्वपूर्ण होगा क्योंकि हम यूरोप भर में अपने वाहन उतार रहे हैं।’

First Published - December 12, 2020 | 12:20 AM IST

संबंधित पोस्ट