Nothing Phone 1, Nothing ear 1 और Nothing Ear (Stick) से चर्चा में आई कंपनी बहुत जल्द Nothing Phone (2) लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्चिंग से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
सूत्रों की माने तो कंपनी जुलाई 2023 में इस नए स्मार्टफोन को लेकर ऐलान कर सकती है। दरअसल कंपनी ने 12 जुलाई 2022 को Nothing Phone 1 को लॉन्च किया था। यही वजह है की Tech Expert इस बात की उम्मीद कर रहे हैं की कंपनी जुलाई 2023 में ही Nothing Phone 2 बाज़ार में उतार सकती है।
Nothing Phone 2 में क्या होगा ख़ास?
बता दें, Carl Pei द्वारा लॉन्च Nothing Phone 1 की सबसे खास बात इसका ट्रांसपेरेन्ट डिज़ाइन है। जो इस स्मर्टफ़ोने की popularity की सबसे बड़ी वजह बना । इसका यूनिक डिजाइन बाज़ार में मौजूद बाकी स्मार्टफोन से इसे अलग बनाता है। ऐसी में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन ( Nothing Phone2 ) को भी कुछ यूनीक डिज़ाइन, एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ बाज़ार में उतार सकती है।
टेक एक्सपर्ट्स की माने तो Nothing Phone 2 मिडरेंज स्पेक्स को कैरी करेगा। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलत सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 द्वारा संचालित हो सकता है। इसके पीछे की तरफ डुअल 50MP कैमरा के लिए भी यही कहा जा सकता है।
Nothing Phone 2 की कीमत
बाज़ार में Nothing Phone 1 की कीमत 31,999 रुपये है। माना जा रहा है कि Nothing Phone 2 नए अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगा तो, एक्सपर्ट्स कि उम्मीद है कि इसकी कीमत 40 हजार रुपये के आस पास हो सकती है।