facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Nothing Phone 2 Launch: जल्द आ रहा नथिंग का नया स्मार्टफोन, जानिए इसमें क्या होगा ख़ास

सूत्रों की माने तो कंपनी जुलाई 2023 में इस नए स्मार्टफोन को लेकर ऐलान कर सकती है

Last Updated- February 15, 2023 | 11:07 AM IST
Nothing Phone
Nothing Twitter

Nothing Phone 1, Nothing ear 1 और Nothing Ear (Stick) से चर्चा में आई कंपनी बहुत जल्द Nothing Phone (2) लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्चिंग से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

सूत्रों की माने तो कंपनी जुलाई 2023 में इस नए स्मार्टफोन को लेकर ऐलान कर सकती है। दरअसल कंपनी ने 12 जुलाई 2022 को Nothing Phone 1 को लॉन्च किया था। यही वजह है की Tech Expert इस बात की उम्मीद कर रहे हैं की कंपनी जुलाई 2023 में ही Nothing Phone 2 बाज़ार में उतार सकती है।

Nothing Phone 2 में क्या होगा ख़ास?

बता दें, Carl Pei द्वारा लॉन्च Nothing Phone 1 की सबसे खास बात इसका ट्रांसपेरेन्ट डिज़ाइन है। जो इस स्मर्टफ़ोने की popularity की सबसे बड़ी वजह बना । इसका यूनिक डिजाइन बाज़ार में मौजूद बाकी स्मार्टफोन से इसे अलग बनाता है। ऐसी में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन ( Nothing Phone2 ) को भी कुछ यूनीक डिज़ाइन, एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ बाज़ार में उतार सकती है।

टेक एक्सपर्ट्स की माने तो Nothing Phone 2 मिडरेंज स्पेक्स को कैरी करेगा। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलत सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 द्वारा संचालित हो सकता है। इसके पीछे की तरफ डुअल 50MP कैमरा के लिए भी यही कहा जा सकता है।

Nothing Phone 2 की कीमत

बाज़ार में Nothing Phone 1 की कीमत 31,999 रुपये है। माना जा रहा है कि Nothing Phone 2 नए अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगा तो, एक्सपर्ट्स कि उम्मीद है कि इसकी कीमत 40 हजार रुपये के आस पास हो सकती है।

First Published - February 15, 2023 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट