facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

Meta ने लॉन्च किया Threads App, Twitter से होगा सीधा मुकाबला

Threads App पर किसी ‘थ्रेड’ (यानी पोस्ट को) को ‘लाइक’, ‘रिपोस्ट’, ‘रिप्लाई’ और ‘कोट’ करने का विकल्प मौजूद है। ये सभी विकल्प Twitter पर भी मौजूद हैं।

Last Updated- July 06, 2023 | 11:21 AM IST
Twitter-Killer's enthusiasm has cooled down! There has been a huge decline in the number of active users of Meta's Threads.

Meta ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए नया ऐप ‘Threads’ जारी किया है। यह नया ऐप उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को सीधी चुनौती देगा।

अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित 100 से अधिक देशों में उपलब्ध

‘थ्रेड्स’ मेटा के तस्वीर साझा करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का ‘टेक्स्ट’ (विचार/संदेश) साझा करने वाला संस्करण है। कंपनी के अनुसार, यह ऐप ‘ताजा अपडेट जानकारी और सार्वजनिक वार्तालाप के लिए एक नया मंच’ प्रदान करेगा। यह ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में Apple और Google के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया।

Also read: TweetDeck का नया वर्जन लॉन्च, वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को मिलेगी सुविधा

पॉप स्टार शकीरा समेत कई बड़ी हस्तियों ने Threads पर बनाया अकाउंट

ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने अकाउंट बनाए। इस पर किसी ‘थ्रेड’ (यानी पोस्ट को) को ‘लाइक’, ‘रिपोस्ट’, ‘रिप्लाई’ और ‘कोट’ करने का विकल्प मौजूद है। ये सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं।

Also read: Meta Layoff: मेटा में छंटनी का आखिरी राउंड हुआ शुरू, 10 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Twitter से ज्यादा है Threads पर कैरेक्टर लिमिट

कंपनी ने कहा, ‘हमारा मकसद ‘थ्रेड्स’ के जरिए एक मंच प्रदान करना है, जो ‘टेक्स्ट’ (विचार/संदेश) और संवाद पर अधिक केंद्रित हो, जैसे की इंस्टाग्राम पर तस्वीर तथा वीडियो पर ध्यान केंद्रित किया गया है।’ इस नए ऐप में एक ‘पोस्ट’ करने के लिए अक्षरों (कैरेक्टर) की सीमा 500 तय की गई है, जबकि ट्विटर पर यह 280 है। इसमें लिंक, तस्वीर और पांच मिनट तक तक लंबा वीडियो साझा किया जा सकता है।

Also read: Meta ने WhatsApp Business के लिए पेश किए नए टूल्स, इन यूजर्स को होगा लाभ

Threads फॉलो करेगा Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइंस

Meta ने यूजर्स को सुरक्षित प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उपायों पर जोर दिया है। इसमें इंस्टाग्राम के कम्युनिटी गाइडलाइंस को लागू किया गया है। यूजर्स यह नियंत्रित कर सकते हैं कि उनके ‘थ्रेड्स’ पर कौन जवाब दे सकता है। हालांकि, Meta के इस नए ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जैक डोर्सी ने डेटा प्राइवेसी को लेकर उठाया सवाल

‘ऐप स्टोर’ पर उपलब्ध इसकी डेटा गोपनीयता संबंधी जानकारी के अनुसार, ‘थ्रेड्स’ स्वास्थ्य, वित्तीय, संपर्क, ब्राउजिंग और खोज (सर्च), स्थान (आपकी लोकेशन), खरीदारी और ‘‘संवेदनशील जानकारी’’ सहित व्यक्तिगत जानकारी की एक विस्तृत श्रृंखला एकत्र कर सकता है।

Twitter के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ‘ऐप स्टोर’ पर ‘थ्रेड्स’ से जुड़ी जानकारी की एक तस्वीर (स्क्रीनशॉट) साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं।’ मस्क ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘हां।’

First Published - July 6, 2023 | 9:53 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट