facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

Mercedes-Benz ने साल के पहले 6 महीने में बेचीं रिकॉर्ड 8528 गाड़ियां, बुकिंग आर्डर 3500 यूनिट के पार

जोरदार बिक्री के साथ मर्सिडीज का करेंट बुकिंग आर्डर 3500 यूनिट को पार कर गया है। कंपनी जल्द ही GLC का एक नया एडिशन भी लॉन्च कर सकती है।

Last Updated- July 11, 2023 | 4:43 PM IST
Mercedes-Benz vehicles will become expensive from the new year, prices will increase by up to 3% नए साल से महंगी हो जाएंगी Mercedes-Benz की गाड़िया, कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz ) ने भारत में किसी भी वर्ष की पहली छमाही यानी पहले छह महीनों में रिकॉर्ड बिकी दर्ज की है। साथ ही कंपनी ने मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भी अपनी बेस्ट बिक्री (Mercedes-Benz Sales) की है। जर्मनी की लक्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी के टॉप-एंड वाहनों की मजबूत मांग देखी जा रही है।

कार कंपनी ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जनवरी से लेकर जून 2023 के दौरान उसने रिकॉर्ड 8528 वाहनों को बेचा। इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 7573 वाहनों की बिक्री की थी।

मर्सिडीज-बेंज ने टॉप एन्ड वाहनों की मजबूत मांग देखी

साथ ही मर्सिडीज-बेंज ने टॉप एन्ड वाहनों की मजबूत मांग देखी है। कंपनी ने बताया कि 2023 की पहली छमाही में 2000 टॉप एंड वाहनों (Top-End Vehicle) की बिक्री की गई। सालाना आधार पर इसमें 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा मर्सिडीज का LWB E-Class सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है जबकि GLE SUV सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है।

मर्सिडीज का बुकिंग आर्डर 3500 यूनिट के पार

जोरदार बिक्री के साथ मर्सिडीज का करेंट बुकिंग आर्डर 3500 यूनिट को पार कर गया है। कंपनी जल्द ही GLC का एक नया एडिशन भी लॉन्च कर सकती है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, “मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत मांग जारी रखी है और पहली छमाही तथा दूसरी तिमाही में में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है। हमारा ध्यान ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और अन्य सेगमेंट को पीछे छोड़ने वाले टॉप-एंड वाहनों को विकसित करने पर केंद्रित है।”

उन्होंने कहा, “हम शेष तिमाहियों को लेकर उत्साहित हैं, हमने अपने ग्राहकों के लिए कुछ बहुप्रतीक्षित लक्जरी वाहन तैयार किए हैं।”

First Published - July 11, 2023 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट