facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Maruti Suzuki की कारें खरीदना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से 4% तक बढ़ जाएंगे दाम

कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशन खर्चों में वृद्धि के कारण लिया है। इस साल तीसरी बार मारुति ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।

Last Updated- March 17, 2025 | 11:18 AM IST
Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की कार लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार (17 मार्च) को घोषणा की कि वह 1 अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशन खर्चों में वृद्धि के कारण लिया है। इस साल तीसरी बार मारुति ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।

Maruti Suzuki ने 4% बढ़ाया वाहनों का दाम

मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशन खर्चों को देखते हुए, कंपनी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। कीमतों में अधिकतम 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग होगी।”

मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने आंतरिक दक्षता (internal efficiencies) और लागत अनुकूलन (cost optimisation) उपायों के जरिए बढ़ती लागत को संभालने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, अब कंपनी को लगता है कि ऑपरेशन बनाए रखने और उत्पाद की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए इसका एक हिस्सा उपभोक्ताओं पर डालना जरूरी हो गया है।

Also read: iPhone की धाक, FY25 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात ₹1.75 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर, अमेरिका बना सबसे बड़ा खरीदार

Maruti Suzuki ने तीसरी बार बढ़ाई कीमतें

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ने इस साल जनवरी और फरवरी के बाद लगातार तीसरी बार अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और संचालन खर्चों में वृद्धि के कारण लिया है, जिससे उसकी लाभप्रदता (profitability) पर असर पड़ रहा है।

Maruti Suzuki के स्टॉक्स में आई हल्की तेजी

मारुति सुजुकी इंडिया के स्टॉक्स वाहनों की कीमतों में इजाफे की घोषणा के बाद दिन के उच्चतम स्तर पर 11755.65 पर पहुंच गए। खबर लिखे जाते समय कंपनी के स्टॉक्स 0.45% की बढ़त के साथ ₹11,560.95 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। स्टॉक्स का 52 सप्ताह का हाई ₹13,675 है।

पिछले कुछ महीनों से स्टॉक्स हल्के दबाव में है। पिछले एक साल में मारुति के स्टॉक्स ने निवेशकों को सिर्फ 0.79% का रिटर्न दिया है। हालांकि लॉन्ग टर्म में (5 साल में) स्टॉक ने निवेशकों को 106.44% का रिटर्न दिया है।

First Published - March 17, 2025 | 10:56 AM IST

संबंधित पोस्ट