Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की कार लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार (17 मार्च) को घोषणा की कि वह 1 अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशन खर्चों में वृद्धि के कारण लिया है। इस साल तीसरी बार मारुति ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।
मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशन खर्चों को देखते हुए, कंपनी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। कीमतों में अधिकतम 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग होगी।”
मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने आंतरिक दक्षता (internal efficiencies) और लागत अनुकूलन (cost optimisation) उपायों के जरिए बढ़ती लागत को संभालने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, अब कंपनी को लगता है कि ऑपरेशन बनाए रखने और उत्पाद की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए इसका एक हिस्सा उपभोक्ताओं पर डालना जरूरी हो गया है।
देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ने इस साल जनवरी और फरवरी के बाद लगातार तीसरी बार अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और संचालन खर्चों में वृद्धि के कारण लिया है, जिससे उसकी लाभप्रदता (profitability) पर असर पड़ रहा है।
मारुति सुजुकी इंडिया के स्टॉक्स वाहनों की कीमतों में इजाफे की घोषणा के बाद दिन के उच्चतम स्तर पर 11755.65 पर पहुंच गए। खबर लिखे जाते समय कंपनी के स्टॉक्स 0.45% की बढ़त के साथ ₹11,560.95 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। स्टॉक्स का 52 सप्ताह का हाई ₹13,675 है।
पिछले कुछ महीनों से स्टॉक्स हल्के दबाव में है। पिछले एक साल में मारुति के स्टॉक्स ने निवेशकों को सिर्फ 0.79% का रिटर्न दिया है। हालांकि लॉन्ग टर्म में (5 साल में) स्टॉक ने निवेशकों को 106.44% का रिटर्न दिया है।