facebookmetapixel
PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुख

Maruti Suzuki India का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated- January 03, 2023 | 2:36 PM IST
Maruti_Suzuki (1)

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,63,068 इकाई रहा है जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक निर्यात है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 इकाई था।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल- डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, बलेनो और ब्रेजा थे।

एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा, ”लगातार दूसरे साल निर्यात में दो लाख का आंकड़ा पार करना हमारे उत्पादों के भरोसे, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, प्रदर्शन और जेब के अनुकूल होने को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा, ”यह उपलब्धि वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों के निर्माण के भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप है।” कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल कोविड-पूर्व ​​​​वर्ष यानी 2019 में निर्यात की गई मात्रा से दोगुने से अधिक 1,07,190 इकाइयों का निर्यात किया।

2020 में महामारी और आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं के चलते कंपनी का निर्यात घटकर 85,208 इकाई रह गया था। एमएसआईएल का 2018 में निर्यात 1,13,824 इकाई था।

First Published - January 3, 2023 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट