टेक-ऑटो

Lava की नजर भारतीय वियरेबल बाजार में 20% हिस्सेदारी पर, स्मार्टवॉच पेशकश से मजबूत पैठ बनाने की तैयारी

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों के दौरान इस श्रेणी का 20 प्रतिशत तक हिस्सा हासिल करना है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 26, 2024 | 10:32 PM IST

स्मार्टवॉच की हालिया पेशकश के साथ देश की स्मार्टफोन विनिर्माता लावा भारतीय वियरेबल बाजार में मजबूत पैठ बनाने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों के दौरान इस श्रेणी का 20 प्रतिशत तक हिस्सा हासिल करना है।

लावा के कार्यकारी निदेशक सुनील रैना ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हमने वियरेबल श्रेणी में उतरने का फैसला इसलिए किया कि हमारे मुख्य स्मार्टफोन कारोबार और वियरेबल के बीच आपूर्ति श्रृंखला और विनिर्माण से लेकर डिजाइन और अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) तक के कई तालमेल हैं। यह ताकत बिक्री, वितरण और ग्राहक सेवा तक मौजूद है।’

यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है कि जब भारत के वियरेबल उपकरण बाजार में पहली बार गिरावट आई है और यह साल 2024 की दूसरी तिमाही में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत घटकर 2.95 करोड़ उपकरण रह गया है।

इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 की पहली छमाही में 4.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और 5.51 करोड़ उपकरणों की खेप डीलरों को भेजी गई। विश्लेषकों का कहना है कि नए मॉडलों में सीमित नवाचार रहने की वजह से मूल ओईएम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जूझना पड़ रहा है।

First Published : August 26, 2024 | 10:32 PM IST