मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट सेडान केटेगरी में अपनी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली डिजायर के लॉन्च के साथ दूसरी कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। मारुति सुजुकी डिजायर 2024 (Maruti Suzuki Dzire) को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) से 5 स्टार मिले हैं। वहीं, बच्चों की सेफ्टी रेटिंग के मामले में कार को 4 स्टार मिले है।
बता दें कि मारुति डिजायर का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल भारत में 11 नवंबर को लॉन्च हो गया। ग्राहक इस 5 स्टार रेटिंग वाली सेडान को सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
मारुति के इस सेगमेंट में धमाके के बाद होंडा कार्स इंडिया दिसंबर 2024 में अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में ग्राहक कंफ्यूस हो गए हैं कि किस गाड़ी को चुना जाए। ग्राहकों की इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम हुंडई औरा, हौंडा अमेज और मारुति डिजायर का डिटेल्ड तुलना कर रहे हैं।
Dzire vs Hyundai Aura और Honda Amaze: सेफ्टी रेटिंग
ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम्स (Global NCAP) ने होंडा अमेज का इस साल फिर से सेफ्टी टेस्ट किया था। इस टेस्ट में अमेज को चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी दोनों में खराब सुरक्षा रेटिंग मिली। इन दोनों फीचर्स में यह कार केवल 2-स्टार रेटिंग ही प्राप्त कर पाई।
वहीं, हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) को ग्लोबल एनकैप से सेफ्टी के मामले में 2 स्टार मिले हैं जबकि मारुति डिजायर एडल्ट सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे आगे हैं।
Dzire vs Hyundai Aura और Honda Amaze: कीमत की तुलना
नई डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। होंडा अमेज की मौजूदा जनरेशन की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है। Hyundai Aura की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये के बीच है।
Dzire vs Hyundai Aura और Honda Amaze: परफॉर्मेंस में कौन बेहतर
नई मारुति डिजायर 1.2-लीटर, z-सीरीज़, 3-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट से लैस है। यह कार 82 PS और 112 Nm का टॉर्क पैदा करती है। मारुति डिजायर को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ पेश किया गया है।
होंडा अमेज की नेक्स्ट जनरेशन 1.2-लीटर वाले 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 89bhp और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, होंडा अपनी नयी अमेज़ को पांच-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी।
Hyundai Aura में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82bhp और 113.8Nm जेनरेट करता है। कार पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आती है।
Dzire vs Hyundai Aura और Honda Amaze: माइलेज
माइलेज की बात करें तो मारुति का दावा है कि नई डिजायर का मैन्युअल वर्जन 24.79kmpl और ऑटोमैटिक वर्जन 25.71kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देता है।
होंडा का दावा है कि अमेज पेट्रोल वेरिएंट के 5-स्पीड मैनुअल इंजन में 18.6 किमी/लीटर और सीवीटी ऑटोमैटिक में 16.92 किमी/लीटर का माइलेज निकालती है।
हुंडई ऑरा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 28 किमी/किलो जबकि ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज 25.4 किमी प्रति लीटर है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर इन कॉम्पैक्ट सेडान के बीच चयन करना पूरी तरह से आपकी पर्सनल प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। अगर आपके लिए सेफ्टी सबसे जरूरी तो आप डिजायर के साथ जा सकते हैं। वहीं, अगर आपको गाड़ी में ज्यादा स्पेस चाहिए तो अमेज खरीदना बेहतर रहेगा।