Jio Recharge Plan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच अब और भी बढ़ने वाला है, क्योंकि Jio ने क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जिसमें पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस खास क्रिकेट सीजन में दर्शकों को हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग अनुभव देने के लिए Jio ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है।
इस ऑफर के तहत मौजूदा और नए जियो सिम उपभोक्ताओं को 90 दिनों तक JioHotstar फ्री मिलेगा, जिससे वे अपने मोबाइल या टीवी पर आईपीएल 2025 के सभी मैच 4K क्वालिटी में मुफ्त देख सकेंगे। इसके अलावा, 50 दिनों तक फ्री JioFiber / JioAirFiber ट्रायल कनेक्शन भी मिलेगा, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट का अनुभव मिलेगा। इसमें 800+ टीवी चैनल, 11+ ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।
कैसे पाएं यह ऑफर?
जो उपभोक्ता 17 मार्च से पहले रिचार्ज कर चुके हैं, वे ₹100 के ऐड-ऑन पैक से इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। JioHotstar पैक 22 मार्च 2025 से 90 दिनों के लिए एक्टिव होगा, जिससे ग्राहक आईपीएल के पहले मुकाबले से ही इस ऑफर का आनंद उठा सकेंगे।
कैसे करें ऑफर एक्टिवेट?
ऑफर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें – 60008-60008। इसके अलावा, जियो यूजर्स jio.com पर विजिट कर सकते हैं या फिर नजदीकी जियो स्टोर पर भी जा सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर JioAiCloud द्वारा संचालित है।
जियो अनलिमिटेड ऑफर के अलावा ये प्लान भी हैं विकल्प
₹448 प्लान
अगर आपको सिर्फ वॉयस कॉलिंग की जरूरत है, तो Jio का ₹448 प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1000 मुफ्त SMS मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को JioTV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। हालांकि, JioCinema का बेसिक वर्जन इस प्लान में शामिल है, लेकिन प्रीमियम वर्जन की सुविधा नहीं दी गई है।
₹1748 प्लान
लंबी वैधता वाले वॉयस-ओनली प्लान की तलाश कर रहे हैं? Jio का ₹1748 प्लान 336 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स को कुल 3,600 मुफ्त SMS भी मिलेंगे। साथ ही, JioTV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। हालांकि, JioCinema का बेसिक वर्जन उपलब्ध होगा, लेकिन इसका प्रीमियम वर्जन इस प्लान में शामिल नहीं है।
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड: भारत में डिजिटल क्रांति की पहचान
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जिसने 4G LTE और 5G तकनीक पर आधारित एक मजबूत और भविष्य के लिए तैयार ऑल-आईपी नेटवर्क तैयार किया है। यह भारत का एकमात्र नेटवर्क है जिसे शुरू से ही मोबाइल वीडियो नेटवर्क के रूप में विकसित किया गया है। जिओ का नेटवर्क भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे 6G और उससे आगे की तकनीकों के अनुसार आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है।
जियो ने भारतीय डिजिटल सेवाओं में बड़ा बदलाव लाते हुए ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने को हकीकत में बदला है। कंपनी ने नेटवर्क, डिवाइसेस, एप्लिकेशन और कंटेंट, बेहतरीन सर्विस एक्सपीरियंस और किफायती टैरिफ का एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया है, जिससे हर भारतीय जियो डिजिटल लाइफ का आनंद ले सके। जियो की यह पहल भारत को डिजिटल इकॉनमी में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।