facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

मारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?

मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में कार बाजार में पकड़ मजबूत की, जबकि ह्युंडई, टोयोटा और होंडा को बाजार में गिरावट का सामना करना पड़ा

Last Updated- October 12, 2025 | 5:40 PM IST
GST and cars
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पिछले महीने यानी सितंबर 2025 में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर की रिटेल सेल्स में बढ़ोतरी हुई, लेकिन कुछ कंपनियों ने जहां बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की, वहीं कुछ की हिस्सेदारी में कमी आई। वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा के मुताबिक, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी मार्केट शेयर बढ़ाई, जबकि ह्युंडई और टोयोटा को नुकसान उठाना पड़ा। टू-व्हीलर सेगमेंट में भी हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन होंडा को झटका लगा।

पैसेंजर व्हीकल: मारुति और टाटा का दबदबा

सितंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल की कुल रिटेल सेल्स 2,99,369 यूनिट्स रही, जो पिछले साल सितंबर की 2,82,945 यूनिट्स की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने बाजी मारते हुए 1,23,242 गाड़ियां बेचीं और 41.17 फीसदी मार्केट शेयर अपने नाम किया। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,15,530 यूनिट्स बेची थीं, तब उसका मार्केट शेयर 40.83 फीसदी था। यानी मारुति ने इस बार अपनी पकड़ और मजबूत की।

टाटा मोटर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का मार्केट शेयर 11.52 फीसदी से बढ़कर 13.75 फीसदी हो गया। इस बार टाटा ने 32,586 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में अच्छा सुधार दिखाता है। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 37,659 गाड़ियां बेचीं, लेकिन उनका मार्केट शेयर 12.67 फीसदी से थोड़ा घटकर 12.58 फीसदी रहा।

Also Read: Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहास

ह्युंडई मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को इस बार नुकसान हुआ। ह्युंडई ने 35,812 गाड़ियां बेचीं, लेकिन उसका मार्केट शेयर 13.72 फीसदी से घटकर 11.96 फीसदी रह गया। टोयोटा का मार्केट शेयर भी 7.35 फीसदी से गिरकर 6.78 फीसदी हो गया, हालांकि उसने 20,303 गाड़ियां बेचीं। किआ इंडिया का मार्केट शेयर भी हल्का सा कम हुआ और 6.78 फीसदी रहा। कंपनी ने 16,727 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की 16,062 यूनिट्स से ज्यादा है।

टू-व्हीलर: हीरो और टीवीएस ने दिखाया दम

टू-व्हीलर मार्केट में भी रौनक रही। सितंबर 2025 में कुल 12,87,735 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की 12,08,996 यूनिट्स से 6.5 फीसदी ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में धमाल मचाया। कंपनी ने 3,23,268 बाइक और स्कूटर बेचे, जिससे उसका मार्केट शेयर 22.48 फीसदी से बढ़कर 25.10 फीसदी हो गया। टीवीएस मोटर ने भी अपनी पकड़ मजबूत की और मार्केट शेयर 18.36 फीसदी से बढ़कर 19.11 फीसदी हो गया।

हालांकि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया को झटका लगा। कंपनी का मार्केट शेयर 27.7 फीसदी से घटकर 25.05 फीसदी रह गया।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह बदलाव ग्राहकों की पसंद और कंपनियों की रणनीतियों में बदलाव को दर्शाता है। जहां मारुति और टाटा जैसे ब्रांड्स ने अपनी मजबूत पोजीशन को और पक्का किया, वहीं ह्युंडई और टोयोटा जैसे दिग्गजों को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना पड़ सकता है। टू-व्हीलर मार्केट में भी हीरो और टीवीएस की रफ्तार बरकरार है, लेकिन होंडा को अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए मेहनत करनी होगी।

First Published - October 12, 2025 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट