टेक-ऑटो

India Auto sales: यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 28 फीसदी बढ़ी- SIAM

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 13, 2022 | 3:29 PM IST

देश में यात्री वाहनों (PV) की थोक बिक्री (India Auto Sales) नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई। वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है।

यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़ी

नवंबर, 2021 में डीलरों को 2,15,626 यात्री वाहनों की आपूर्ति कराई गई थी। वहीं यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़कर 1,38,780 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,05,091 इकाई रही थी। इसी तरह, यात्री कारों की आपूर्ति भी इस दौरान 29 फीसदी बढ़कर 1,30,142 यूनिट हो गई।

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 16 फीसदी बढ़ी

नवंबर 2021 में 1,00,906 यात्री कारों आपूर्ति कराई गई थी। हालांकि वैन की बिक्री पिछले महीने घटकर 7,309 इकाई रह गई। नवंबर 2021 में 9,629 वैन बिकी थीं। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 12,36,190 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,61,493 इकाई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की थोक बिक्री बढ़कर 4,12,832 इकाई और कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 45,664 इकाई हो गई।

यह भी पढ़े: India Auto Sales: नवंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची- फाडा

SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘उपभोक्ता और व्यावसायिक धारणा के सकारात्मक रहने का पता पिछले महीने की बिक्री से चलता है जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अच्छी रही है।’ वहीं SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन खंड ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। मेनन ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 की तुलना में कम है और दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम है।

First Published : December 13, 2022 | 3:29 PM IST