facebookmetapixel
प्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारीआपके फेंके हुए मोबाइल से बनेंगे देश के इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार का नया प्लान चौंकाएगा

India Auto sales: यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 28 फीसदी बढ़ी- SIAM

Last Updated- December 13, 2022 | 3:29 PM IST
car sale

देश में यात्री वाहनों (PV) की थोक बिक्री (India Auto Sales) नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई। वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है।

यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़ी

नवंबर, 2021 में डीलरों को 2,15,626 यात्री वाहनों की आपूर्ति कराई गई थी। वहीं यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़कर 1,38,780 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,05,091 इकाई रही थी। इसी तरह, यात्री कारों की आपूर्ति भी इस दौरान 29 फीसदी बढ़कर 1,30,142 यूनिट हो गई।

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 16 फीसदी बढ़ी

नवंबर 2021 में 1,00,906 यात्री कारों आपूर्ति कराई गई थी। हालांकि वैन की बिक्री पिछले महीने घटकर 7,309 इकाई रह गई। नवंबर 2021 में 9,629 वैन बिकी थीं। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 12,36,190 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,61,493 इकाई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की थोक बिक्री बढ़कर 4,12,832 इकाई और कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 45,664 इकाई हो गई।

यह भी पढ़े: India Auto Sales: नवंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची- फाडा

SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘उपभोक्ता और व्यावसायिक धारणा के सकारात्मक रहने का पता पिछले महीने की बिक्री से चलता है जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अच्छी रही है।’ वहीं SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन खंड ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। मेनन ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 की तुलना में कम है और दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम है।

First Published - December 13, 2022 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट