facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

वित्त वर्ष 2025-26 में यात्री वाहन डीलरों के राजस्व में 9% तक बढ़ोतरी का अनुमान: Crisil

करीब 110 यात्री वाहन डीलरों के क्रिसिल के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड के बाद की तेज उछाल में कमी आई है।

Last Updated- May 15, 2025 | 10:55 PM IST
new car launch
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वित्त वर्ष 26 के दौरान भारत की यात्री वाहन डीलरशिप के राजस्व में 7 से 9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। इसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 100 आधार अंकों का सुधार होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने यह जानकारी दी है। वाहनों की कमाई में मामूली वृद्धि और पिछले साल के बचे हुए स्टॉक के ऊंचे स्तर के बावजूद इस इजाफे की उम्मीद है।

करीब 110 यात्री वाहन डीलरों के क्रिसिल के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड के बाद की तेज उछाल में कमी आई है। लेकिन इस क्षेत्र को अब भी वॉल्यूम में स्थिर सुधार और बेहतर लाभ का फायदा मिल रहा है। इस वित्त वर्ष में वॉल्यूम वृद्धि 4 से 6 प्रतिशत आंकी गई है। इसका कारण उपभोक्ताओं की एसयूवी के लिए पसंद बरकरार रहना और स्थिर ग्रामीण मांग का समर्थन होना है, विशेष रूप से छोटी कारों के लिए।

यह भी पढ़ें…Tata Autocomp और Catcon का मेक्सिको में नया संयुक्त उद्यम, मिलकर बनाएंगे मिलकर कंपोजिट मटीरियल

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक हिमांक शर्मा ने कहा, ‘करों की संशोधित दर, कम ब्याज दरों और नरम मुद्रास्फीति के कारण शहरों में खर्च करने योग्य आय में वृद्धि एसयूवी की निरंतर लोकप्रियता के साथ-साथ शहरी मांग को बढ़ावा देगी। सामान्य मॉनसून और बेहतर कृषि आय से ग्रामीण बिक्री को लाभ होने के आसार हैं।’ मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) की मूल्य वृद्धि और अ​धिक कीमत वाले एसयूवी मॉडल की ओर झुकाव के कारण कमाई में 3 से 4 प्रतिशत का अनुमान है।

First Published - May 15, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट