facebookmetapixel
दक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?

Tata Autocomp और Catcon का मेक्सिको में नया संयुक्त उद्यम, मिलकर बनाएंगे मिलकर कंपोजिट मटीरियल

यह कदम भारत में इन दोनों कंपनियों के 13 साल के सहयोग के विस्तार का प्रतीक है जो अभी तक निकास प्रणालियों और उत्सर्जन नियंत्रण प्रौद्योगिकियों से जुड़ा रहा है।

Last Updated- May 15, 2025 | 11:01 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स और मे​क्सिको की कैटकॉन ग्लोबल ने उत्तर अमेरिकी बाजार को ध्यान में रखते हुए मेक्सिको में कंपोजिट मटीरियल बनाने के लिए संयुक्त उद्यम का ऐलान किया है। यह नया उद्यम यात्री और वाणिज्यिक वाहनों, कृषि मशीनरी, ऑफ-रोड वाहनों और चुनिंदा गैर-वाहनों के क्षेत्रों के लिए हल्के समाधानों पर ध्यान देगा।

यह कदम भारत में इन दोनों कंपनियों के 13 साल के सहयोग के विस्तार का प्रतीक है जो अभी तक निकास प्रणालियों और उत्सर्जन नियंत्रण प्रौद्योगिकियों से जुड़ा रहा है। यह नया उद्यम इनकी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी को व्यापक बनाने का प्रयास है। इसमें प्रत्येक कंपनी पूरक क्षमताएं लाएगी – टाटा ऑटोकॉम्प प्रौद्योगिकी और ग्राहक संबंधों में और कैटकॉन नियामकीय समझ और स्थानीय संचालन में।

यह भी पढ़ें…वित्त वर्ष 2025-26 में यात्री वाहन डीलरों के राजस्व में 9% तक बढ़ोतरी का अनुमान: Crisil

31 मार्च, 2024 तक टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स के कुल राजस्व में अमेरिकी राजस्व की हिस्सेदारी करीब 13.67 प्रतिशत रही।  यह उद्यम टाटा ऑटोकॉम्प की पहली अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है जिसमें वह मालिकाना हक वाली प्रौद्योगिकी दे रही है। प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर कंपनी का कम्पोजिट डिवीजन अग्रणी रहेगा। उसने कम्पोजिट यौगिकों और शीट विनिर्माण के लिए पेटेंट वाले फॉर्मूलेशन और आंतरिक क्षमताएं विकसित की हैं। 

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘हमारा कम्पोजिट डिवीजन इस साझेदारी में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे पिछले गठबंधनों की तुलना में बदलाव है जहां हम आम तौर पर लाइसेंस देते थे या साझेदार तकनीकों को अपनाते थे।’ बीएस

First Published - May 15, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट