facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

20 हजार तक का खोज रहे हैं फोन तो यह कंपनी लॉन्च करने जा रही है धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

iQOO ने लेटेस्ट टीजर में बताया है कि iQOO Z9 5G फोन 5000mAh की बैटरी के साथ कस्टमर्स के लिए आने वाला है।

Last Updated- March 08, 2024 | 1:34 PM IST
iQOO Z9 launch date
Representative Image

iQOO Z9 Launch Date: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो iQOO अगले हफ्ते एक बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च करने जा रहा है। फोन लॉन्च से पहले कंपनी इससे जुड़े कुछ खास फीचर्स पर से पर्दा उठा रही है।

आइए, जानते iQOO के नए फोन के बारे में-

कब होगा लॉन्च?

iQoo अपना नया फोन iQOO Z9 5G को 12 मार्च को लॉन्च करने जा रही है।

बैटरी को लेकर किया खुलासा

कंपनी ने iQOO Z9 5G को लेकर नया खुलासा इसके बैटरी साइज को लेकर किया है। iQOO ने लेटेस्ट टीजर में बताया है कि यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ कस्टमर्स के लिए आने वाला है। साथ ही दावा किया है इस फोन में 5.9 घंटे का लगातार गेम खेला जा सकता है और साथ ही 17 घंटे का वीडियो देखने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा, 67.8 घंटे का म्यूजिक और 17.5 घंट तक की ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ब्राउजिंग करने जैसी बातों का भी दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा, सीजी पावर को सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए गुजरात सरकार ने दी जमीन; Tata Group लगाएगा देश का पहला फैब कारखाना

क्या होगी फोन की कीमत?

कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर जो जानकारी साझा की है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट पर काम करने वाला सस्ता हैंडसेट होगा। डिस्प्ले पोस्टर से संकेत मिला है कि फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास होगी।

कैसी होगी डिस्प्ले?

iQOO Z9 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह फोन 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इतनी हेवी बैटरी होने के बावजूद भी यह फोन 7.83mm की स्लिम प्रोफाइल के साथ कस्टमर्स को मिलने वाला है।

कैमरा डिटेल्स

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को Sony IMX882 लेंस वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा।

कलर ऑप्शन

iQOO Z9 5G कस्टमर्स को दो कलर ऑप्शन- ब्रश्ड ग्रीन और ग्रैफीन ब्लू में मिलेगा।

 

First Published - March 8, 2024 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट