facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

बाल कलर करके सफेद करता हूं ताकि…दिल धड़कने वाली बात पर PM मोदी कर गए मजाक; किन 7 गेमर्स से की बात

PM मोदी ने सातों गेमर्स से पूछा कि गेमिंग का फायदा कैसे भारत की कल्चर और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में उठाया जा सकता है।

Last Updated- April 12, 2024 | 4:41 PM IST
I color my hair white so that… PM Modi made fun of the heart-throbbing issue; Which 7 gamers did you talk to? बाल कलर करके सफेद करता हूं ताकि...दिल धड़कने वाली बात पर PM मोदी कर गए मजाक; किन 7 गेमर्स से की बात

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की शुरुआत होने को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। हाल ही में भारत के कई बड़े यूट्यूबर्स (YouTubers) से मिलने और अवॉर्ड देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में एंट्री मार गए। प्रधानमंत्री ने आज 7 गेमर्स के साथ गेमिंग के फ्यूचर के बारे में बातचीत की और जमकर मजाक भी किया।

PM मोदी ने इस दौरान गेमिंग में अपना हाथ भी आजमाया और वीडियो गेम भी खेले। उन्होंने सातों गेमर्स से पूछा कि गेमिंग का फायदा कैसे भारत की कल्चर और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में उठाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत की वीडियो क्लिप भाजपा की आईटी टीम के हेड अमित मालवीय ने शेयर किया और बताया कि पूरा वीडियो जल्द ही रिलीज होगा।

मालवीय ने कहा कि PM मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में ‘नए डेवलपमेंट’ पर चर्चा की और बताया कि कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की क्रिएटिविटी को पहचाना है।

यह बात PM मोदी ने तब कही जब एक गेमर्स ने कहा कि सरकार हमारी क्रिएटिविटी को पहचानने लगी है। बातचीत के दौरान गेमर्स ने पीएम मोदी से कहा कि साल 2019 में गेमिंग सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है। हमारी माइथोलॉजी से जुड़े कई गेम भी बने हैं और सरकार गेमर्स की क्रिएटिवटी को बढ़ावा दे रही है। इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा, ‘अरे सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ है।’

दिल धक धक हो रहा है

2 मिमट 37 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में आप देखेंगे कि जैसे ही पीएम मोदी एंट्री करते हैं, एक गेमर बोलता है- ‘मेरा दिल धक धक हो रहा है’। पीएम मोदी ने कहा, ‘होने दीजिए।’ फिर गेमर Payal Dhare ने कहा कि हम जब साथ में मिले तो हमें लगा ही नहीं कि हमारी उम्र में उतना फर्क है। फिर पीएम मोदी ने अपने बालों पर ही मजाक बना दिया। उन्होंने कहा, मैं कलर करके बाल सफेद करता हूं ताकि लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं।’ एक दूसरे गेमर ने कहा, ‘PM सर से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि हम किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं।’

लड़कियों को गेमिंग में आना चाहिए या नहीं

पीएम मोदी ने गेमर्स से पूछा कि क्या आपको लगता है कि लड़कियों को इसमें आना चाहिए या नहीं। उनके आने से कितनी संभावनाएं बढ़ती हैं। इसपर पायल ने कहा, ‘जब मैंने शुरू किया था तो मेरे पास भी 100-200 ऐसी लड़कियों के मैसेज आते थे कि हमने आपको देखकर स्टार्ट किया। भारत में भी लड़कियां टेक फील्ड और गेमिंग फील्ड में आगे आ रही हैं।’

खुद खेलने लगे गेम

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी PC और VR गेम्स खेल रहे हैं। उनकी गेमिंग पर एक गेमर ने कह, ‘मोदी सर बहुत जल्दी गेम को कैच कर रहे थे। अगर मैं पापा को भी सिखा रहा होता तब उन्हें उसे समझने में थोड़ा टाइम लगता। वह पहले ट्राय में इतना बढ़िया नहीं खेल पाते।’

किन 7 गेमर्स से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के जिन दिग्गज गेमर्स से मुलाकात की उसमें तीर्थ मेहता (gcttirtha), पायल धरे, अनिमेष अग्रवाल (ठग), अंशू बिष्ट (Gamer Fleet), नमन माथुर (Mortal), मिथिलेश पाटनकर (MythPat) , गणेश गंगाधर शामिल रहे।

First Published - April 11, 2024 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट