facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Hyundai Price hike: 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी ह्युंडै की कारें, चेक करें कितनी बढ़ जाएंगी कीमतें

हुंडई के फ्लीट में Grand i10 Nios, i20, Exter, Verna, Venue, Aura, Creta, Alcazar, Tucson जैसे मॉडल हैं। वहीं, इले​क्ट्रिक सेगमेंट भी कंपनी का IONIQ5 मॉडल है।

Last Updated- December 05, 2024 | 12:54 PM IST
Hyundai

Hyundai Price hike: देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरर ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) की कारें खरीदना नए साल में महंगा हो जाएगा। हुंडई मोटर ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 1 जनवरी 2025 से कंपनी के सभी मॉडल की कीमतें बढ़ जाएंगी। कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट में इजाफा, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑ​फिसर तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती का असर कस्टमर्स पर न पड़े या कम से कम असर हो, इसकी को​शिश की है। हालांकि,अब इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के चलते मामूली इसका कुछ असर कस्टमर्स पर डालना जरूरी हो गया है।

ह्युंडै की यह बढ़ोतरी सभी मॉडल पर लागू होंगी और कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा हो जाएग। यह बदलाव सभी MY25 (मार्के​टिंग ईयर 2025) मॉडल्स पर लागू होगा.

इससे पहले, ह्युंडै ने जनवरी 2023 और अप्रैल 2024 में कीमतें बढ़ाई थीं. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.5%-2% तक का इजाफा किया था। जबकि अप्रैल 2024 में, BS6 फेज-II नॉर्म्स के चलते मॉडल्स में किए गए अपडेट्स के चलते दाम बढ़े थे।

Hyundai के पास दमदार रेंज

ह्युंडै इंडिया के पोर्टफोलियो में जबरदस्त रेंज में है। कंपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट से लेकर एसयूवी की दमदार मौजूदगी है। हुंडई के फ्लीट में Grand i10 Nios, i20, Exter, Verna, Venue, Aura, Creta, Alcazar, Tucson जैसे मॉडल हैं। वहीं, इले​क्ट्रिक सेगमेंट भी कंपनी का IONIQ5 मॉडल है।

कैसे रहे थे Q2 नतीजे

ह्युंडै मोटर इंडिया का वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के दौरान नेट प्रॉफिट 15.5 फीसदी घटा था। वहीं ऑपरेटिंग रेवेन्यू 7.5 फीसदी (YoY) घटकर 17,260 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने 12.8 फीसदी एबिटा मार्जिन के साथ 2,205 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया। पिछले साल की तुलना में एबिटा में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है। ह्युंडै ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा घटकर 1,338 करोड़ रुपये ($158.6 मिलियन) रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,602 करोड़ रुपये था।

First Published - December 5, 2024 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट