Winter EV Battery Care Tips: सर्दियों का मौसम इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मालिकों के लिए कई चुनौतियां लेकर आता है, खासकर जब बैटरी की हेल्थ और परफॉर्मेंस को बनाए रखने की बात हो। देश में अब सर्दी का असर भी बढ़ने लगा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी समेत मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है। यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट्स के अनुसार, 16 दिसंबर तक दिल्ली में पारा सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। इस साल उत्तर-पूर्वी भारत में भी सर्दियां सामान्य से ज्यादा कड़ाके की रहने की संभावना है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य के साथ ही साथ अपनी EV बैटरी का भी ध्यान रखना जरूरी हो गया है। यहां कुछ प्रैक्टिकल टिप्स दिए गए हैं, जो ठंड के मौसम में EV बैटरी की हेल्थ को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
यदि संभव हो, तो अपने EV को किसी गैराज या बंद स्थान में पार्क करें। यह बैटरी को अत्यधिक ठंडे तापमान से बचाने में मदद करता है। यह साधारण उपाय बैटरी का तापमान मध्यम बनाए रखने में सहायक होता है, जिससे ठंड के कारण होने वाले अतिरिक्त दबाव को कम किया जा सकता है।
ठंडे मौसम में EV बैटरी के अंदर होने वाली रासायनिक (chemical) और भौतिक (physical) प्रक्रियाएं धीमी हो जाती हैं, जिससे बैटरी की परफॉर्मेंस कम हो सकती है और पावर की उपलब्धता घट सकती है।
कई एडवांस EV में प्री-कंडीशनिंग फीचर होता है, जो व्हीकल चार्जिंग पर लगे रहने के दौरान बैटरी को गर्म करता है। इसे आप अपने व्हीकल की ऐप या सेटिंग्स के जरिए एक्टिव कर सकते हैं। प्री-कंडीशनिंग यह सुनिश्चित करता है कि ड्राइविंग शुरू करने से पहले बैटरी अपने आदर्श तापमान तक पहुंच जाए। इससे न केवल व्हीकल की दक्षता बढ़ती है, बल्कि ठंड के मौसम में उसकी रेंज भी लंबी होती है।
जिन EV में इन-बिल्ट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम नहीं होता, उनके लिए बैटरी ब्लैंकेट या हीटर में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। ये उपकरण व्हीकल के बंद रहने के दौरान बैटरी को गर्म रखते हैं, जिससे अत्यधिक ठंड के कारण होने वाली ऊर्जा हानि को रोका जा सकता है।
Also read: EV सेक्टर को मिलेगा बड़ा बूस्ट, 2030 तक आ सकता है 40 अरब डॉलर का भारी निवेश
ठंडे मौसम में चार्जिंग में अधिक समय लग सकता है, इसलिए इसके अनुसार योजना बनाएं। बैटरी की सेहत बनाए रखने के लिए चार्जिंग का स्तर (SOC) 20 प्रतिशत से ऊपर रखें और सामान्य से थोड़ा अधिक चार्ज करें, क्योंकि ठंडे मौसम में बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो सकती है। यदि संभव हो, तो हमेशा गर्म माहौल में चार्ज करें।
अपने EV की बैटरी की सेहत को नियमित रूप से व्हीकल की ऐप या ऑनबोर्ड सिस्टम की मदद से जांचते रहें। यदि आपको बैटरी के परफॉर्मेंस में कोई असामान्यता या गिरावट महसूस हो, तो तुरंत निर्माता या सर्विस सेंटर से संपर्क करें। ठंड के मौसम में अपने मॉडल के लिए विशेष सिफारिशों के लिए हमेशा अपने EV मैनुअल का संदर्भ लें।
इन उपायों को अपनाकर, EV मालिक ठंड के मौसम की चुनौतियों को कम कर सकते हैं और पूरे सर्दियों में एक भरोसेमंद, कुशल और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं।