facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

EV सेक्टर को मिलेगा बड़ा बूस्ट, 2030 तक आ सकता है 40 अरब डॉलर का भारी निवेश

इस समय कुल वाहनों में ईवी की हिस्सेदारी 8 फीसदी, इसे 2030 तक 30 फीसदी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर साल ईवी वाहनों की बिक्री में 6 गुना वृद्धि की दरकार

Last Updated- December 11, 2024 | 3:52 PM IST
EV sector will get a big boost, investment of 40 billion dollars may happen by 2030 EV सेक्टर को मिलेगा बड़ा बूस्ट, 2030 तक हो सकता है 40 अरब डॉलर का निवेश

EV Investment: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का चलन बढ़ रहा है। जिससे अगले कुछ वर्षों में ईवी उद्योग में बड़ा निवेश होने की संभावना है। सबसे अधिक निवेश बैटरी बनाने में हो सकता है। सरकार ने 2030 तक कुल वाहनों में ईवी की हिस्सेदारी 30 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है, जबकि इस समय यह आंकड़ा 8 फीसदी के करीब है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए ईवी वाहनों की बिक्री सालाना औसतन 6 गुना बढ़ने की आवश्यकता है।

ईवी में कितने निवेश की संभावना?

संपत्ति सलाहकार फर्म कॉलियर्स के अनुसार, भारत में (ईवी) और सहायक उद्योगों (ancillary industries) के विकास के लिए अगले 5 से 6 वर्षों में लगभग 40 अरब डॉलर के निवेश की परिकल्पना की गई है। इसमें सबसे अधिक 27 अरब डॉलर निवेश लीथियम-आयन बैटरी बनाने में करने की जरूरत है, जो निवेश का 67 फीसदी हिस्सा है। इसके बाद 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 9 अरब डॉलर निवेश ईवी और मूल उपकरण (Original Equipment) निर्माण के लिए जरूरी है।

ईवी और सहायक उद्योगों के विकास के लिए 2030 तक 13,000 एकड़ जमीन की भी जरूरत हो सकती है। इसके साथ ही ईवी के लिए चार्जिंग जैसे बुनियादी ढांचे की बढ़ती आवश्यकता 2030 तक 450 लाख वर्ग फुट से अधिक की रियल एस्टेट मांग पैदा कर सकती है।

2030 तक ईवी की हिस्सेदारी 30 फीसदी करने के लिए सालाना बिक्री 6 गुना बढ़ाने की जरूरत

इस समय देश में कुल वाहनों की संख्या में ईवी की कुल हिस्सेदारी करीब 8 फीसदी है। इसे 2030 तक बढ़ाकर 30 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हासिल करने के लिए ईवी वाहनों की बिक्री में सालाना औसतन 6 गुना वृद्धि होने की आवश्यकता है। इस साल 20 लाख ईवी वाहन बिकने का अनुमान है, जबकि 2025 से 2030 के बीच सालाना औसतन 126 लाख ईवी वाहन बिकने की आवश्यकता है। इस समय ईवी वाहनों में सबसे अधिक हिस्सेदारी 3 पहिया वाहनों की करीब 55 फीसदी है। इसे 2030 तक बढ़ाकर 80 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हासिल करने सालाना औसतन इन वाहनों की बिक्री में 6 गुना वृद्धि होनी चाहिए।

Also read: बड़े आर्डर के दम पर NTPC Green Energy में बड़ा उछाल, शेयर 5% उछला; 15 दिन में 22% भाग चुका है स्टॉक

दो पहिया वाहनों की मौजूदा 6 फीसदी हिस्सेदारी को 80 फीसदी करने के लिए 2025 से 30 के बीच सालाना औसत 73 लाख वाहनों की बिक्री के साथ 6 गुना वृद्धि की जरूरत है। इसी तरह इस अवधि में 4 पहिया वाहनों की मौजूदा 3 फीसदी हिस्सेदारी को 30 फीसदी करने के लिए 9 गुना वृद्धि के साथ सालाना औसतन 9 लाख ईवी सालाना बिकने चाहिए, जबकि भारी वाहनों की मौजूदा 3 फीसदी हिस्सेदारी को 40 फीसदी करने के लिए इस अवधि में सालाना 4 गुना वृद्धि के साथ हर साल 40 हजार भारी ईवी बिकने चाहिए।

कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा कि हाल के वर्षों में ईवी की मांग बढ़ी है। लेकिन 2030 तक 30 फीसदी हिस्सेदारी करने का लक्ष्य एक कठिन काम लगता है। मांग और आपूर्ति प्रोत्साहन ईवी को तेजी से अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। लेकिन उत्पादन लागत में कमी और इनकी कीमतों में सुधार से ईवी बिक्री में कई गुना वृद्धि हो सकती है। इसके अतिरिक्त उच्च क्षमता वाली मूल उपकरण निर्माण इकाइयां और लिथियम-आयन बैटरी वेरिएंट का बड़े पैमाने पर उत्पादन प्राथमिकता में होना चाहिए।

First Published - December 11, 2024 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट