facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

भारत में हीरो की सवारी करेगी हार्ली

Last Updated- December 14, 2022 | 10:08 PM IST

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में प्रतिष्ठित हार्ली डेविडसन मोटरसाइकिल का उत्पादन और वितरण करेगी। पिछले महीने अमेरिका की इस कंपनी ने भारत में अपनी बिक्री एवं विनिर्माण कारोबार को बंद करने की घोषण की थी। यह पहल कंपनी की वैश्विक पुनर्गठन योजना का हिस्सा है जिसके तहत उसने उन अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना बनाई है जहां बिक्री एवं लाभप्रदता कमजोर है।
अमेरिकी कंपनी द्वारा विनिर्मित मोटरसाइकिलों का उत्पादन, बिक्री और सर्विस करने के इस समझौते के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प सुपर प्रीमियम 300 से 600 सीसी श्रेणी में दस्तक देगी। दोपहिया बाजार में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी होने के बावजूद हीरो काफी हद तक सस्ती बाइक बाजार में बरकरार है।
हीरो ने एक बयान में कहा, ‘इस वितरण समझौते के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प हार्ली डेविडसन मोटरसाइकिलों की बिक्री एवं सर्विस उपलब्ध कराएगी। साथ ही वह भारत में ब्रांड-एक्सक्लूसिव हार्ली डेविडसन डीलरों और हीरो के मौजूदा डीलर नेटवर्क के माध्यम से गियर एवं पुर्जे और एक्सेसरीज की बिक्री करेगी।’
ब्रिटेन स्थित ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स (500-सीसी में हार्ले की प्रतिस्पर्धी) ने हीरो की प्रतिस्पर्धी बजाज ऑटो के साथ गैर-इक्विटी भागीदारी की है, जिसके तहत वह बजाज के चाकन संयंत्र में उसके वाहनों का निर्माण करती है। बजाज ट्रायंफ के लिए वितरण व्यवस्था भी देखती है। हीरो की अन्य प्रतिस्पर्धी और देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भी हाईनेस सीबी 350 की पेशकश के साथ हाल में मिडिल वेट मोटरसाइकिल सेगमेंट – 300सीसी और इससे ऊपर- में अपने प्रवेश की घोषणा की थी। कंपनी की नई पेशकश इस सेगमेंट में बाजार दिग्गज एनफील्ड के क्लासिक 350 और अन्य वाहनों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि दोपहिया का प्रीमियम सेगमेंट भारतीय ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सायम के आंकड़े के अनुसार, वित्त वर्ष 2018 में 251सीसी-500 सीसी श्रेणी में मोटरसाइकिलों की बिक्री तेजी से बढ़कर 833,112 दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2020 में बिक्री घटकर 658,924 वाहन रह गई, क्योंकि तब आर्थिक मंदी की वजह से पूरे देश में बिक्री प्रभावित हुई थी।
एचएमएसआई में बिक्री एवं विपणन निदेशक यादविंदर सिंह गुलेरिया ने हाल में कहा था कि होंडा इस सेगमेंट में तीन नए वाहन पेश करेगी। उन्होंने कहा, ‘भारत में मोटरसाइकिल ग्राहक दिनोंदिन बढ़ रहे हैं और वे ऐसे ग्राहक हैं जो ज्यादा प्रीमियम उत्पाद चाहते हैं। हमारे पास उनके लिए विशेष पोर्टफोलियो होगा।’
उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, ‘वितरण और बिक्री में हीरो की दक्षता से हार्ले को पूरे देश में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं हीरो को तकनीकी स्थानांतरण का लाभ मिलेगा और उसे हार्ले के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच बनाने का भी मौका मिलेगा। यह दोनों के लिए फायदेमंद सौदा है।’

First Published - October 27, 2020 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट