टेक-ऑटो

Google ने Play Store से 22.8 लाख ऐप हटाए, डेवलपरों के लिए नए नियम लागू

गूगल ने कहा कि उसने डेवलपरों को अपने साथ जोड़ने और उनकी समीक्षा के लिए अपनी प्रक्रियाओं को और मजबूत किया है।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- April 30, 2024 | 10:43 PM IST

प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल ने अपने प्ले स्टोर से नीतियों का उल्लंघन करने वाले 22.8 लाख ऐप्लिकेशन को हटा दिया है। कंपनी ने साल 2023 में ही नियम तोड़ने वाले मैलवेयर के लिए प्ले स्टोर से 3,33,000 खराब खातों को भी प्रतिबंधित किया है। गूगल ने कहा कि उसने डेवलपरों को अपने साथ जोड़ने और उनकी समीक्षा के लिए अपनी प्रक्रियाओं को और मजबूत किया है।

अब प्ले स्टोर पर खाता खोलने से पहले डेवलपर्स को अधिक पहचान बताने की आवश्यकता होती है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, बैकग्राउंड लोकेशन अथवा एसएमएस एक्सेस जैसी संवेदनशील जानकारियों की अनुमति के लिए 2 लाख से अधिक ऐप सबमिशन को अस्वीकृत कर दिया गया अथवा उनमें सुधार किया गया है।

लगभग 15 लाख ऐसी सेवाएं जो कंपनी के हालिया ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस को पूरा नहीं करती हैं, अब उन नए उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं हैं जिनके डिवाइस पर ऐंड्रॉयड के नए संस्करण हैं। कंपनी के ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस ऐप्लिकेशन को एक-दूसरे से साझा करने की अनुमति देते हैं।

गूगल ने कहा उसने संवेदनशील डेटा एक्सेस और उसको साझा करने को सीमित करने और गोपनीयता मजबूत करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) के साथ काम किया है। एसडीके के सॉफ्टवेयर तैयार करने का एक खास प्लेटफॉर्म है।

कंपनी ने कहा, ‘हमने गूगल प्ले एसडीके इंडेक्स का उल्लेखनीय तरीके से विस्तार किया है जो अब पूरे ऐंड्रॉयड परिवेश में करीब 60 लाख ऐप में उपयोग होने वाले एसडीके को कवर करता है। इससे डेवलपरों को बेहतर एसडीके विकल्प बनने, ऐप की गुणवत्ता बढ़ाने और एकीकरण जोखिमों को भी कम करने में मदद मिलती है।’

First Published : April 30, 2024 | 10:43 PM IST