Google I/O 2023: गूगल ने अपने इवेंट की शुरुआत AI से की हैं। कंपनी ने PaLM2 और Gemini को ऐलान किया है। यह एक अपडेटेड मॉडल है जो 100 से अधिक लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। PaLM 2 के मूल में Google का नया TPU (टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट) इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो ऐसे मॉडलों के लिए कैलकुलेशन को संभालता है।
बता दें कि कंपनी ने PaLM2 और Gemini को ऐलान किया है। यह एक अपडेटेड मॉडल है, जो 100 से ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) गणितीय परीक्षणों, कोडिंग, साथ ही रचनात्मक लेखन और विश्लेषण करने में सक्षम है।
PaLM2 मॉडल में क्या है नया ?
PaLM2 के इस नए वर्जन का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इसे 100 से अधिक लैंग्वेज को कवर करते हुए कई सारे टेक्स्ट पर अत्यधिक प्रशिक्षित किया गया है। इसने विभिन्न भाषाओं में मुहावरों, कविताओं और पहेलियों सहित छोटे टेक्स्ट को समझने, उसे लिखने और ट्रांसलेट करने की अपनी क्षमता में सुधार किया है।
20 से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को कर सकता है सपोर्ट
PaLM 2 20 से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेड के लिए कोड की व्याख्या, निर्माण और डिबग भी कर सकता है. यह पायथन और जावास्क्रिप्ट जैसी व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली भाषाओं में माहिर है, इसके अलावा ये प्रोलॉग, फोरट्रान और वेरिलॉग में भी कोड जनरेट कर सकता है। साथ ही PaLM कोडिंग सीखने में दुनिया भर के प्रोग्रामरों की सहायता करते हुए, आपको किसी भी लैंग्वेज में आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन भी प्रदान करता है।