Electric Vehicle charger: Hyundai Motor India ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक बड़ा कदम उठाते हुए शेल इंडिया मार्केट्स के साथ एक समझौते पर साइन किया है।
इस समझौते के तहत कार बनाने वाली कंपनी हुंडई……शैल इंडिया के साथ मिलकर देश भर में अपने 36 डीलरशिप में 60 किलोवाट फास्ट चार्जर लगाने का काम करेगी।
हुंडई ने कहा कि, रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य देश में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार को बढ़ाना है। शेल इंडिया के साथ सहयोग हुंडई मोटर इंडिया की ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार योजना का एक हिस्सा है।
हुंडई मोटर ने कहा कि शेल इंडिया मार्केट्स डीलरों में DC 60 kW फास्ट चार्ज के बजाय DC 120 kW फास्ट चार्जर लगाने पर भी विचार करेगा।
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा- इस तरह की रणनीतिक साझेदारी कार्बन तटस्थता के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए ये जरूरी है।
बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया के पास वर्तमान में 45 शहरों में 72-ईवी डीलर्स का मौजूदा नेटवर्क है। कंपनी के ईवी डीलरशिप पर सार्वजनिक ईवी चार्जिंग सुविधा की स्थापना के लिए चरण-1 पिछले दिनों संपन्न हो गया था। DC 60/120 kW फास्ट चार्जर्स की स्थापना के लिए 36 अतिरिक्त डीलरशिप में शेल इंडिया मार्केट्स के साथ चरण-2 की शुरुआत की गई है।